Begin typing your search...

'भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दें... एक बार फिर घर के बाहर मौजूद पैपराजी से नाराज हुईं Kareena Kapoor

पैपराज़ी द्वारा अपने स्टाफ को जेह, तैमूर के खिलौने घर के अंदर ले जाते हुए कैद करने पर करीना कपूर ने अपना गुस्सा व्यक्त किया। हालांकि, बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी. इस दौरान उन्होंने पैपराजी से अनुरोध किया है कि वह उन्हें छोड़ दे. इससे पहले भी एक्ट्रेस पैपराजी से रिक्वेस्ट कर चुकी हैं.

भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दें... एक बार फिर घर के बाहर मौजूद पैपराजी से नाराज हुईं Kareena Kapoor
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 20 Jan 2025 6:52 PM

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और कई सर्जरी से उबर रहे हैं. इस बीच, उनके और सैफ के घर की फुटेज लेने वाले एक पैपराज़ी वीडियो ने करीना कपूर को परेशान कर दिया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर किया और मामले को संबोधित करते हुए एक नोट लिखा.

सोमवार को, करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने और सैफ अली खान के घर के बाहर पैपराजी की शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में कुछ लोग बड़ी-बड़ी खिलौना कारों को घर में ले जाते नजर आ रहे हैं. करीना ने घुसपैठ की आलोचना की और लिखा, 'अभी इसे रोकें...हिम्मत रखो...भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो... हालांकि, बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी.

पहले भी कर चुकी हैं अनुरोध

इससे पहले, करीना कपूर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में घटना के संबंध में प्राइवेसी का अनुरोध करते हुए लिखा था, 'यह हमारे परिवार के लिए एक अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण दिन रहा है, और हम अभी भी सामने आई घटनाओं पर कार्रवाई करने की कोशिश कर रहे हैं. जैसा कि हम इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, मैं सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मीडिया और पैपराज़ी लगातार अटकलों और कवरेज से बचें.'

एक दिन और निगरानी में रहेंगे सैफ

सैफ अली खान को गुरुवार सुबह लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उनके घर में कथित तौर पर चोरी के प्रयास में घुसे एक घुसपैठिए ने उन्हें चाकू मार दिया था.एक्टर को कई चोटें लगीं, जिनमें से एक उनकी रीढ़ के पास और दूसरी गर्दन पर लगी. डॉक्टरों के मुताबिक, कई सर्जरी के बाद सैफ अब खतरे से बाहर हैं और ठीक हो रहे हैं. लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने सोमवार को एक स्वास्थ्य अपडेट शेयर किया. डांगे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक्टर अभी एक दिन और निगरानी में रहेंगे और अगले एक से दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला लिया जाएगा.

Kareena kapoorbollywood
अगला लेख