Begin typing your search...

ग्लोबल स्टार Priyanka Chopra होंगी महाकुंभ में शामिल, सोशल मीडिया पर शेयर की शहर की झलक

प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक कार के अंदर से रिकॉर्ड किया गया जिसमें प्रयागराज शहर का दृश्य दिखाया गया. प्रियंका को पहले भी भारतीय परंपराओं को अपनाते हुए देखा गया है. पिछले साल भी एक्ट्रेस ने अपनी बेटी मालती मैरी और पति निक जोनास के साथ अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए थे.

ग्लोबल स्टार Priyanka Chopra होंगी महाकुंभ में शामिल, सोशल मीडिया पर शेयर की शहर की झलक
X
( Image Source:  Instagram : priyankachopra )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 20 Jan 2025 4:12 PM

ऐसे दावे थे कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में पवित्र स्नान करने जा रही थी. हाल ही में, प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक कार के अंदर से रिकॉर्ड किया गया जिसमें प्रयागराज शहर का दृश्य दिखाया गया, जिससे कुछ लोगों को विश्वास हो गया कि वह महाकुंभ में शामिल होने जा रही हैं.

हालांकि प्रियंका को पहले भी भारतीय परंपराओं को अपनाते हुए देखा गया है. पिछले साल भी एक्ट्रेस ने अपनी बेटी मालती मैरी और पति निक जोनास के साथ अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए थे. उस वक्त की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. वह अपनी बेटी के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने भी पहुंची थीं.

प्रियंका के वापसी की अटकलें

प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस लंबे समय से हॉलीवुड सीरीज और फिल्में करती नजर आ रही हैं. उन्होंने कई सालों से कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं की है. उनकी आखिरी रिलीज 2016 में बॉलीवुड फिल्म 'स्काई इज पिंक' थी. वहीं क्लिप के वायरल होने के तुरंत बाद, फैंस ने एसएस राजामौली की निर्देशित मच अवेटेड फिल्म, 'एसएसएमबी29' में महेश बाबू के साथ काम करते हुए भारतीय सिनेमा में उनकी वापसी के बारे में अटकलें लगाना शुरू कर दिया.

प्रियंका से बेहतर कौन है?

पिंकविला के करीबी एक अंदरूनी सूत्र के मुताबिक, प्रियंका इस प्रोजेक्ट के लिए पहली पसंद थी. सूत्र ने कहा, 'फिल्म स्क्रिप्टिंग के लास्ट फेज में है और अप्रैल 2025 में फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. एसएस राजामौली ग्लोबल प्रजेंस वाली एक महिला लीड की तलाश में थे, और मुख्य भूमिका निभाने के लिए प्रियंका से बेहतर कौन हो सकता है.'

Priyanka ChopraUP NEWSbollywood
अगला लेख