Rajkumar Hirani की डेब्यू सीरीज में विलेन का किरदार निभाएंगे Vikrant Massey, एक्टर के ब्रेक लेने पर उठ रहे सवाल
पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत मैसी ने राजकुमार हिरानी के डेब्यू वेब शो 'प्रीतम पेड्रो' में खलनायक की भूमिका चुनी और यह सब शूटिंग शेड्यूल के दौरान उसकी अवेलेबिलिटी के बेस पर हुआ. हालांकि अब उनके फैंस उनके एक्टिंग से ब्रेक लेने पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि एक्टर पिछले साल एक्टिंग से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की थी.

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) पहले ही कई फिल्मों और टेलीविजन शो में अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. 2024 में, उन्हें चार बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स - ब्लैकआउट, हिर आई हसीन दिलरुबा, सेक्टर 36 और द साबरमती रिपोर्ट में देखा गया, इन सभी से एक्टर को काफी सराहना मिली. इसके तुरंत बाद, अपने कई अन्य अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की खबरों के बीच, उन्होंने अपने परिवार के साथ रहने के लिए ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की. अब, जब इंटरनेट पर उनके खलनायक की भूमिका निभाने की खबरें सामने आईं, तो सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर्स से उनकी रिटायरमेंट के बारे में सवाल कर रहे हैं.
पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत मैसी ने राजकुमार हिरानी के डेब्यू वेब शो 'प्रीतम पेड्रो' में खलनायक की भूमिका चुनी और यह सब शूटिंग शेड्यूल के दौरान उसकी अवेलेबिलिटी के बेस पर हुआ. रिपोर्ट में कहा गया है, 'अस्थायी रूप से 'प्रीतम पेड्रो' टाइटल अपकमिंग इस शो में अब राजकुमार हिरानी के बेटे वीर हिरानी और अरशद वारसी लीड रोल में होंगे. वीर उस भूमिका को निभाते हैं जो शुरू में विक्रांत के लिए थी - एक यंग, तकनीक-प्रेमी पुलिस अधिकारी, जबकि अरशद वारसी पेड्रो की भूमिका निभाएंगे, जो एक अनुभवी पुलिसकर्मी है जो पारंपरिक जांच तरीकों पर भरोसा करता है.
रिटायरमेंट के बारे में क्या?
रिपोर्ट में आगे लिखा है, 'यह शो हिरानी के लिए एक अहम मील का पत्थर है, क्योंकि उन्होंने न केवल अपने बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया, बल्कि क्लासिक 'मुन्ना भाई' फ्रेंचाइजी के लगभग 19 साल बाद अरशद वारसी के साथ कोलैबोरेशन भी कर रहे हैं. एक्स पर अपडेट पोस्ट किए जाने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने मैसी के एक्टिंग से ब्रेक के बारे में बताने के लिए कॉमेंट्स सेक्शन में पहुंच गए. वहीं एक यूजर ने कहा, 'उनके रिटायरमेंट के बारे में क्या?.' दूसरे ने कहा, 'क्या उन्होंने फिल्मों में काम करना नहीं छोड़ा?.' एक अन्य ने लिखा है, 'विक्रांत तो एक्टिंग से ब्रेक ले रहे थे ना अब क्या हुआ.' एक व्यक्ति ने कहा, 'विक्रम भाई रिटायर हो गए, फिर भी उन्होंने 10 फिल्में और वेब सीरीज साइन कीं. एक अन्य ने कहा, 'विक्रांत मैसी सबसे अधिक 'रिटायरमेंट' के मामले में शाहिद अफरीदी से कॉम्पिटिशन करेंगे.'
इन फिल्मों में नजर आएंगे
काम से ब्रेक लेने के बारे में बात करते हुए, मैसी ने एक बार एक इमोशनल पोस्ट में कहा था कि वह 2025 में आखिरी बार दर्शकों से मिलेंगे, जब तक कि समय सही नहीं लगता. इससे उनके फैंस को विश्वास हो गया कि वह अपने एक्टिंग करियर से संन्यास ले रहे हैं. हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया था कि वह परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं. विक्रांत को आखिरी बार 'साबरमती रिपोर्ट' में देखा गया था. मैसी अगली बार 'आंखों की गुस्ताखियां' में नवोदित शनाया कपूर और अन्य लोगों के साथ काम करेंगे. संतोष सिंह द्वारा निर्देशित यह रस्किन बॉन्ड की किताब पर बेस्ड एक लव स्टोरी है. इसके अलावा, वह रणवीर सिंह के साथ 'डॉन ३' में भी दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग जुलाई 2025 में शुरू होगी.