फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का पहला गाना 'तुम जो मिले हो' हुआ रिलीज, देखें वीडियो
स्त्री के बाद राजकुमार राव एक बार फिर से थिएटर्स में धमाल मचाने आ रहे हैं. इस बार वह फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो चुका है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

स्त्री 2 के बाद राजकुमार राव तृप्ति डिमरी संग जल्द ही कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जो फैमिली ड्रामा 90 के दशक की यादों, कॉमेडी और सीक्रेट से भरपूर था. धमाकेदार ट्रेलर के बाद अब फिल्म के मेकर्स ने इसका पहला गाना रिलीज कर दिया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
''तुम जो मिले हो'' सॉन्ग किया गया रिलीज
आज यानी 19 सितंबर 2024 को अपकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहला गाना रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में ''तुम जो मिले हो'' सॉन्ग लीड एक्टर्स के बीच की मस्ती भरी केमिस्ट्री दिखाता है, जिससे आप 90 के दशक वापस चले जाएंगे.
इस गाने की की शुरुआत में राजकुमार राव के किरदार विक्की जो मेहंदी आर्टिस्ट है वह तृप्ति डिमरी उर्फ विद्या से फ्लर्ट करता है. इस गाने में दोनों ने रंग-बिरंगे कपड़े पहने हुए हैं. साथ ही, खूबसूरत लोकेशन पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. तुम जो मिले हो नाम के इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और दोनों के साथ विशाल मिश्रा ने इसे गाया है. वहीं, गाने के बोल प्रिया सरैया ने लिखे हैं.
फिल्म कॉपी करने का आरोप
ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म पर हॉलीवुड फिल्म से कहानी कॉपी करने का आरोप लगा था. हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने फिल्म की कहानी 'सेक्स टेप' से कॉपी किए जाने के दावे को झूठलाते हुए कहा था कि उनकी फिल्म का हॉलीवुड फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही, उन्होंने कहा था कि राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर उनकी आने वाली फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का कैमरून डियाज की सेक्स टेप से कोई लेना-देना नहीं है. इसके अलावा, फिल्म प्रोड्यूसर ने यह भी कहा कि उन्होंने जेसन सेगेल और कैमरून डियाज़ की फिल्म भी नहीं देखी है.
फिल्म के बारे में
इस फिल्म के डायरेक्ट राज शांडिल्य हैं. यह फिल्म 1990 के दशक की कहानी पर आधारित है, जिसे भरपूर मसाले के साथ परोसा जाएगा. यह फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
राज कुमार राव का वर्क फ्रंट
राज कुमार ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. इनमें बरेली की बर्फी, स्त्री,न्यूटन, गैंग्स ऑफ वासेपुर, श्रीकांत जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए राजकुमार राव को नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है.