Begin typing your search...

एडवांस बुकिंग में 6 करोड़ रुपये की कमाई, छावा ने दी स्काई फोर्स और देवा को मात

विक्की कौशल जल्द ही फिल्म छावा में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह छत्रपती संभाजी महाराज का किरदार में दिखेंगे. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना भी हैं. वहीं, इस फिल्म में अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल निभा रहे हैं.

एडवांस बुकिंग में 6 करोड़ रुपये की कमाई, छावा ने दी स्काई फोर्स और देवा को मात
X
( Image Source:  Instagram/maddockfilms )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Feb 2025 8:18 PM IST

विक्की कौशल की फिल्म छावा वैलेंटाइन डे के दिन यानी 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी. यह फिल्म शिवाजी छत्रपति महाराज की जिंदगी की कहानी है. अब रिलीज से दो दिन पहले एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. Sacnilk के मुताबिक यह फिल्म अच्छी शुरुआत करने के लिए तैयार है.

वेबसाइट के अनुसार, भारत में 8.090 शो में छावा के पहले दिन के 2,32,746 टिकट बिक चुके हैं. फिल्म अब तक भारत में 6.74 करोड़ और ब्लॉक सीटों के साथ 8.42 करोड़ की ओपनिंग का कर सकती है. अब यह देखना बाकी है कि यह पहले दिन कितना कलेक्शन करती है, हालांकि विक्की कौशल की यह फिल्म बैड न्यूज़ की 8.3 करोड़ की ओपनिंग को पीछे छोड़ सकती है.

देवा और स्काई फोर्स को पछाड़ा

विक्की कौशल की फिल्म छावा ने कलेक्शन के मामले में देवा और स्काई फोर्स को पछा दिया है. इस साल की बड़ी टिकट वाली फिल्में अक्षय कुमार की स्काई फ़ोर्स थीं, जिसने अपने पहले दिन 12.25 करोड़ की कमाई की, जबकि शाहिद कपूर की देवा ने 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया. कंगना रनौत की इमरजेंसी ने ₹2.5 करोड़ की ओपनिंग की थी, इसलिए छावा 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक हो सकती है.

छावा के बारे में

लक्ष्मण उटेकर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. वहीं मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन की यह फिल्म छावा एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है, जो मराठा राजा संभाजी के जीवन पर आधारित है, जिसका किरदार विक्की कौशल निभा रहे हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई, अक्षय खन्ना औरंगजेब, आशुतोष राणा सरसेनापति हम्बीराव मोहिते और दिव्या दत्ता सोयराबाई की रोल में नजर आएंगे. यह शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा का कंवर्जन है.


अगला लेख