Begin typing your search...

फीचर फिल्म में बदलेगा टीवी शो 'Bhabi Ji Ghar Par Hai!', इस एक्टर ने बताई शूटिंग डेट

पॉपुलर टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं!' है जल्द अपने दर्शकों के बीच एक फीचर फिल्म के तौर एंटरटेन करने आ रहा है. यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। शो में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश्व गौड़ ने यह कन्फर्म करते हुए बताया है कि वह फीचर फिल्म बनने के लिए बेहद खुश हैं.

फीचर फिल्म में बदलेगा टीवी शो Bhabi Ji Ghar Par Hai!, इस एक्टर ने बताई शूटिंग डेट
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 12 Feb 2025 6:54 PM IST

सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी कॉमेडी शो में से एक, 'भाबी जी घर पर हैं!' एक फीचर फिल्म बनाने की तैयारी है. एक्टर रोहिताश्व गौड़ (जो मनमोहन तिवारी का किरदार निभा रहे हैं) ने इस खबर की कंफर्म करते हुए कहा, 'जी, वाकयी ये सच है! हम बहुत एक्साइटेड हैं, एक्टर्स के रूप में हम सभी खुद को सिल्वर स्क्रीन पर वापस देखने का सपना देखते हैं और ऐसा हो रहा है. यह एक सपने के सच होने जैसा है.'

शो में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली विदिशा श्रीवास्तव कहती हैं, 'ये हमारे फैंस के प्यार के कारण हो रहा है कि हम इतना बड़ी छलांग का हिस्सा बनने को तैयार हैं. मैं इस शो में बहुत बाद में शामिल हुई लेकिन आज यह मेरा परिवार है. हालांकि शो टीवी दर्शकों के लिए जारी रहेगा, और हम दर्शकों के लिए बहुत सारा धमाल का वादा करते हैं.'

इस साल रिलीज होगी फिल्म

प्रोडक्शन यूनिट के एक सूत्र ने साझा किया कि स्टार कास्ट में रोहिताश्व और विदिशा, आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा), और शुभांगी अत्रे (अंगूरी तिवारी) के साथ-साथ अन्य करैक्टर भी शामिल होंगे जो शो की सफलता का हिस्सा रहे हैं. शशांक बाली के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी. शूटिंग 15 मार्च से देहरादून (उत्तराखंड) में स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल में शुरू होगी. यह शो प्राइम-टाइम स्लॉट में 10 सालों से चल रहा है, जिसके 2,500 से अधिक एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं.

दस सालों से कर रहा है एंटरटेन

'भाबी जी घर पर हैं' एक बहुत ही पॉपुलर भारतीय सिटकॉम है जो 2015 में &TV चैनल पर ब्रॉडकास्ट हुआ. इस शो का मेन फोकस दो पड़ोसी कपल्स और उनके बीच होने वाली हास्यपूर्ण घटनाओं पर है. इसका कंटेंट हल्के-फुल्के मजाक और सामाजिक स्थितियों को हास्य के रूप में पेश करता है. ये शो दस सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है.

bollywood
अगला लेख