Begin typing your search...

Aashram Season 3 Teaser : सत्ता में वापसी करेंगे बाबा निराला, फिर होगा झूठ और धोखे का बोलबाला

टीज़र अपकमिंग चैप्टर पार्ट 2 का प्रीव्यू प्रेसेंटेड करता है, जो बाबा निराला की सत्ता में वापसी का संकेत देता है. यह क्लिप उनके भक्तों की अटूट भक्ति को भी दर्शाता है. टीज़र से पता चलता है कि नई किस्त धोखे, बदले से भरपूर कहानी से एंटरटेन करने को तैयार है.

Aashram Season 3 Teaser : सत्ता में वापसी करेंगे बाबा निराला, फिर होगा झूठ और धोखे का बोलबाला
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 12 Feb 2025 4:48 PM IST

बॉबी देओल स्टारर 'आश्रम' सीज़न 3 - पार्ट 2 का टीज़र रिलीज कर दिया गया है. टीज़र एक ऐसी दुनिया का संकेत देता है जहां विश्वासघात, झूठ और धोखे का बोलबाला है, जहां दांव ऊंचे होते जा रहे हैं और सत्ता की लड़ाई चरम पर पहुंच रही है. टीजर बुधवार को रिलीज किया गया. टीज़र अपकमिंग चैप्टर पार्ट 2 का प्रीव्यू प्रेसेंटेड करता है, जो बाबा निराला की सत्ता में वापसी का संकेत देता है.

यह क्लिप उनके भक्तों की अटूट भक्ति को भी दर्शाता है. टीज़र से पता चलता है कि नई किस्त धोखे, बदले से भरपूर कहानी से एंटरटेन करने को तैयार है. इस दिलचस्प कहानी के केंद्र में पम्मी और भोपा हैं, जिनकी जटिल और आपस में जुड़ी किस्मत कहानी को अप्रत्याशित तरीके से आगे बढ़ाएगी. टीजर के बैकग्राउंड में 'दुनिया में लोगों को' सॉन्ग पेयर किया जाता है.

नजर आएं ये कलाकार

प्रकाश झा की निर्देशित 'आश्रम' सीजन वन साल 2020 में आया था. मैक्स प्लेयर की इस सीरीज को सेकंड सीजन को खूब पसंद किया था. जिसमें लीड में बॉबी के अलावा त्रिधा चौधरी, ईशा गुप्ता, अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, चंदन रॉय, सचिन श्रॉफ समेत अन्य कलाकार नजर आएं थे.

Bobby Deolbollywood moviesbollywood
अगला लेख