अगर मुकेश खन्ना सच में शक्तिमान होते तो रणवीर अल्लाहबादिया को... भड़के मुकेश खन्ना
रणवीर अल्लाबादिया के मामले में अब मुकेश खन्ना की एंट्री हो चुकी है. मुकेश खन्ना ने कहा कि फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर लोगों को ज्यादा छूट दे दी गई है. हर चीज की लिमिट होनी चाहिए.
अपने चैनल बीयर बाइसेप्स के लिए मशहूर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टें से ऐसा सवाल पूछकर विवाद खड़ा कर दिया, जिसने सभी को चौंका दिया और बड़े पैमाने पर विवाद खड़ा कर दिया.
शो के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान उन्होंने पूछा कि 'क्या आप अपने पेरेंट्स को अपने जीवन के बाकी दिनों में हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?' इस एपिसोड में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मुखीजा जैसे कंटेंट क्रिएटर भी शामिल थे. अब इस मामले में मुकेश खन्ना ने अपना रिएक्शन दिया है.
मुकेश खन्ना का रिएक्शन
भला ऐसा हो सकता है कि किसी मुद्दे पर शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने कॉमेडियन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को कुछ करना चाहिए. अपने यूट्यूब चैनल 'भीष्म इंटरनेशनल' पर एक्टर ने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है. इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए."
मुंह काला कर गधे पर बैठाएं
मुकेश खन्ना ने इस मामले में कहा कि ' ऐसे लोगों को पकड़कर पीटना चाहिए. उसका चेहरा काला करके गधे पर बैठा देना चाहिए और उसे पूरे देश में घुमाना चाहिए.' मिस्टर खन्ना ने इसके आगे कहा कि 'समस्या यह है कि आज युवाओं को 'फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन' के नाम पर बहुत ज्यादा फ्रीडम दे दी गई है.'
हर चीज़ को होनी चाहिए लिमिट
मुकेश खन्ना ने कहा कि 'हर चीज की एक सीमा होनी चाहिए. यहां तक कि फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की भी. मैंने वीडियो देखा. उसने एक शर्मनाक बयान दिया और उसके आस-पास मौजूद सभी लोग हंस पड़े. किसी ने भी उस पर आपत्ति नहीं जताई. मैं अगर शक्तिमान होता तो इसे पकड़कर अंतरिक्ष में फेंक देता.





