Begin typing your search...

Ranveer Allahbadia: लेटेंट शो के सभी एपिसोड करो डिलीट, मुबंई पुलिस ने Youtube को लिखा लेटर

Ranveer Allahbadia अपने बयान को लेकर बुरी तरीके से फंस गए हैं. अपने स्टेटमेंट के चलते अब उन पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इतना ही नहीं, कल मुंबई पुलिस उनके घर भी पहुंच गई थी. इसके अलावा, समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को बंद करने की डिमांड की जा रही है.

Ranveer Allahbadia: लेटेंट शो के सभी एपिसोड करो डिलीट, मुबंई पुलिस ने Youtube को लिखा लेटर
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Feb 2025 3:55 PM IST

रणवीर अल्लाहबादिया समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में शामिल हुए थे. शो के दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट से कुछ ऐसा पूछा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. इस मामले में अपूर्वा मुखीजा उर्फ ​​'द रिबेल किड' अपना बयान दर्ज कराने के लिए दोबारा बुलाए जाने पर अपने वकील के साथ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं.

इसके अलावा, आशीष चंचलानी भी पुलिस को अपनी स्टेटमेंट दे चुके हैं. साथ ही, सिद्धार्थ तेवतिया को भी पुलिस ने समन किया है. रणवीर के पेरेंट्स को सेक्स करते देखने वाले बयान के चलते समय के शो बंद करने की मांग की जा रही है. इसके चलते कल मुंबई पुलिस रणवीर के घर पहुंची थी.

कौन हैं सिद्धार्थ तेवतिया?

इस सिद्धार्थ तेवतिया एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जो इंस्टांग्राम पर आई एम बप्पा के नाम से फेमस हैं. सिद्धार्थ एक सिंगर हैं, जो अर्पिता बाला के साथ कई बार कोलैब कर चुके हैं.

एपिसोड हटा

बीच इंडियाज गॉट लैटेंट के कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है, जिसमें समय रैना, यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा और आशीष चंचलानी जैसे कई अन्य लोग शामिल थे. यह एपिसोड पहले प्लेटफॉर्म के मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव था.

40 लोगों को समन जारी

इस मामले में मुंबई पुलिस ने साइबर डिपार्टमेंट पहले इस शो में पार्ट लेने वाले करीब 40 लोगों को समन जारी किया जा चुका है. रणवीर की अश्लील कमेंट के बाद इस मामले में साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज की थी.

bollywood
अगला लेख