Begin typing your search...

उर्वशी तुम भगवान नहीं हो! एक्ट्रेस का दावा- उत्तराखंड के मंदिर में होती है मेरी पूजा, अब साउथ में भी चढ़ाई जाए माला

हाल ही में उर्वशी ने सिद्धार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया था. जहां उन्होंने यह दावा किया है उत्तराखंड में उनके नाम का एक मंदिर है और अब वो चाहती हैं कि साउथ में भी उनके लिए एक मंदिर बनाया जाए.

उर्वशी तुम भगवान नहीं हो! एक्ट्रेस का दावा- उत्तराखंड के मंदिर में होती है मेरी पूजा, अब साउथ में भी चढ़ाई जाए माला
X
( Image Source:  instagram-urvashirautela )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 April 2025 1:53 PM IST

डाकू महाराज के बाद उर्वशी रौतेला सनी देओल की फिल्म जाट में नजर आई. इस फिल्म में उनके आइटम सॉन्ग ने धमाल मचाया है. उर्वशी ने इस फिल्म की जमकर प्रमोशन की है.

कोई नहीं जानता उर्वशी रौतेला कब क्या बोल दें. अब उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिससे वह फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उत्तराखंड में उनके नाम से एक मंदिर है. और अब वो चाहती हैं कि साउथ में भी उनके लिए एक मंदिर बनाया जाए.

उत्तराखंड में है उर्वशी का मंदिर

हाल ही में उर्वशी ने सिद्धार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया था. जहां उन्होंने यह दावा किया है उत्तराखंड के बदरीनाथ मंदिर के बगल में है, जिसका नाम उर्वशी मंदिर है. इस पर होस्ट ने कहा कि क्या लोग उस मंदिर में आर्शीवाद लेने जाते हैं. इस पर एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा मंदिर में भला कोई और क्या ही करेगा. इतना ही नहीं, उर्वशी ने बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के बच्चे उनकी फोटो पर माला चढ़ाते हैं. उर्वशी ने बताया कि वे उन्हें ‘दमदमई’ कहकर पुकारते हैं.

साउथ में भी बने मंदिर

इस दौरान उर्वशी ने साउथ में मेरे नाम का मंदिर बने. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी, पवन कल्याण और नंदमुरी बालकृष्ण कर चुकी हूं. जैसे इन स्टार्स के मंदिर हैं. ऐसी ही मेरी भी ख्वाहिश है कि मेरे लिए भी कुछ किया जाए.

उर्वशी रौतेला का वर्क फ्रंट

हाल ही में उर्वशी रौतेला जाट के सॉरी बोल आइटम सॉन्ग में नजर आई. जहां कुछ लोगों को उर्वशी के डांस मूव्स पसंद आए. इससे पहले उर्वशी साउथ की फिल्म डाकू महाराज में थी. फिल्म ने दुनिया भर में 500-600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म का गाना दबीडी दबीडी खूब फेमस हुआ था.


अगला लेख