इतना कॉन्फिडेंस कहां से लाते हो भाई? बुरी तरह फ्लॉप होने के बावजूद Sunny Deol ने की Jaat 2 की अनाउंसमेंट
14 अप्रैल को थिएटर्स में सनी देओल की फिल्म जाट रिलीज हुई थी. रिलीज के 7 दिन बाद भी फिल्म 100 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई है. इसके बावजूद सनी पाजी ने जाट 2 की अनाउंसमेंट कर दी है. इस बार भी फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ही होंगे.

इतना कॉन्फिडेंस कहां से लाते हो भाई, बुरी तरह फ्लॉप होने के बावजूद सनी देओल ने की जाट 2 की अनाउंसमेंटगदर 2 से कमबैक करने के बाद हाल ही में सनी देओल की फिल्म जाट रिलीज हुई. पहले कहा जा रहा था कि यह फिल्म सलमान खान की सिकंदर से बेहतर होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था.
जाट बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. सिर्फ रणदीप हुड्डा की एक्टिंग के अलावा ऑडियंस को कुछ भी पसंद नहीं आया. इसके बावजूद सनी देओल ने इस फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट की है. इस बारे में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है.
ये भी पढ़ें :'वेन्यू की कोई गलती नहीं..'क्या शिवसेना से डरे हुए हैं Varun Grover? शो शुरू करने से पहले जारी करना पड़ा डिस्क्लेमर
जाट 2 की अनाउंसमेंट
एक्टर ने अपने इंस्टाग्रामपर जाट 2 का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें जाट 2 लिखा हुआ है. इसके कैप्शन में सनी ने लिखा '#जाट एक नए मिशन पर! #जाट 2"'. इस सीक्वल को भी गोपीचंद मालिनेनी ही डायरेक्ट करेंगे. इस पोस्ट में 3 और मेकर्स के नाम लिखे हैं. इनमें नवीन यरनेनी, रविशंकर वाई और टीजी विश्व प्रसाद शामिल हैं. सनी की वापसी के अलावा फिल्म के दूसरे कलाकारों के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है.
जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जाट बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं दिखा पाई है. जहां रिलीज के पहले दिन फिल्म ने दुनिया भर में केवल 13 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. 7 दिन बाद जाट ने वर्ल्ड वाइड 75 करोड़ की कमाई की है. जिस तरह से फिल्म कलेक्शन कर रही है, लगता नहीं है कि यह 100 करोड़ के क्लब में पहुंच पाएगी.