Begin typing your search...

बोल्ड सीन से रातोंरात बनी स्टार, अब बॉलीवुड से गायब हो चुकी हैं ये हसीनाएं

फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस आई और कई गई. कुछ हीरोइन ने बड़े पर्दे पर राज किया, तो दूसरी एक्ट्रेस कुछ ही सालों बाद बॉलीवुड से गायब हो गई. ऐसी कई हीरोइन हैं, जिन्होंने फिल्मों में जमकर बोल्ड सीन दिए और रातोंरात स्टार बन गई, लेकिन आज इन एक्ट्रेस के बारे में कोई नहीं जानता है.

बोल्ड सीन से रातोंरात बनी स्टार, अब बॉलीवुड से गायब हो चुकी हैं ये हसीनाएं
X
( Image Source:  imdb )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 2 March 2025 1:20 PM IST

बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो आज तक फिल्मों में काम कर रही हैं. इनमें माधुरी से लेकर शबाना आजमी तक शामिल हैं. इन एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाई और आइकॉनिक फिल्मों में काम किया. वहीं, दूसरी ओर कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनका फिल्मी करियर काफी छोटा रहा.

हालांकि, वह अपनी एक्टिंग से ज्यादा बोल्ड सीन के लिए फेमस हुईं. ऐसी कई हीरोइन हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म में ही इंटिमेट सीन देकर तहलका मचाया था और आज ये एक्ट्रेस बॉलीवुड से गायब हो चुकी हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

उदिता गोस्वामी

उदिता गोस्वामी का नाम इस लिस्ट में शामिल है. साल 2003 में जॉन एब्राहम के साथ सिन फिल्म से डेब्यू किया था. इसके अगले साल वह इमरान हाशमी के साथ फिल्म जहर में नजर आईं. इस फिल्म से उदिता रातों-रात स्टार बन गई थीं.

तनुश्री दत्ता

बोल्ड सीन का नाम आए और तनुश्री दत्ता को भला कैसे भूल सकते हैं. तनुश्री दत्ता ने इरफान से लेकर रणदीप हुड्डा के साथ काम किया है. डेब्यू के साल ही एक्ट्रेस की 3 फिल्में रिलीज हुई, जिसमें से एक साउथ की है. वहीं, तनुश्री दत्ता ने फिल्म आशिक बनाया आपने मूवी में बोल्ड सीन दिए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने जमकर लाइमलाइट बटोरी थी. हालांकि, इंडस्ट्री में पांच साल काम करने के बाद तनुश्री दत्ता बड़े पर्दे से गायब हो गई.

कोइना मित्रा

कोइना मित्रा ने भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. उनके सबसे फेमस गाने में से एक है ' वो शराबी क्या शराबी'. मुसाफिर फिल्म के इस गाने में कोइना की परफॉर्मेंस ने समा बांध दिया था. एक्ट्रेस ने भी कई बोल्ड सीन दिए. इसके बाद वह बॉलीवुड से गायब हो गई.

मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत को भला कौन नहीं जानता है. मल्लिका अपने टाइम के सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने मर्डर, ख्वाहिश, हिस जैसी फिल्मों में बोल्ड सीन देकर तहलका मचा दिया था. इसके बाद कुछ फिल्मों में काम करने के बाद एक्ट्रेस बॉलीवुड से गायब हो गई थी. हालांकि, हाल ही में मल्लिका विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म में नजर आई थीं.

bollywood
अगला लेख