बचपन में इस आदत से Tiger Shroff का नाम पड़ा 'टाइगर', इस वजह से बदला ओरिजनल नेम
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया था कि आखिर उनका असली नाम क्या है और उन्हें अपना नाम क्यों बदलना पड़ा. टाइगर ने शेयर किया कि उन्हें उनकी बचपन एक आदत की वजह से निक नेम टाइगर रखा गया. टाइगर बागी (2016), 'बागी 2' (2018), 'बागी 3' (2020), 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (2019) 'वॉर' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इंडस्ट्री में सबसे बड़े एक्शन स्टार्स में से एक के रूप में अपनी एक स्ट्रांग इमेज बनाने में कामयाब रहे हैं. टाइगर जो बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ के बेटे हैं उन्होंने साल 2014 में सब्बीर खान की 'हीरोपंती' से डेब्यू किया. जिसमें उनके साथ कृति सेनन से भी अपने करियर की शुरुआत और यह उस साल की सफल फिल्मों से एक रही. दोनों को 2014 IIFA अवार्ड में डेब्यूट ऑफ़ द ईयर अवार्ड दिया गया था.
इसके बाद टाइगर बागी (2016), 'बागी 2' (2018), 'बागी 3' (2020), 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (2019) 'वॉर' (2019) - इसमें वे ऋतिक रोशन के साथ नजर आए थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. लेकिन क्या एक्टर के फैंस जानते हैं कि टाइगर उनका असली नाम नहीं है और इस नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. जब 'वॉर' एक्टर ने शेयर किया कि उनका असली नाम हेमंत श्रॉफ था.जिसे सुनकर उनके 'बड़े मियां छोटे मियां' को-एक्टर अक्षय कुमार भी हैरान रह गए थे.
ये भी पढ़ें :Bipasha Basu को क्यों नहीं मिल रहा काम, मीका सिंह ने खोला राज़
यह टाइगर का असली नाम
कर्ली टेल्स से बात करते हुए, टाइगर ने बताया था, 'जब मैं बच्चा था तो मैं लोगों को दांत काटता था और इसी से मुझे मेरा नाम मिला. इस अनयूजुअल आदत के कारण निक नेम पॉपुलर हो गया, जो आगे जाकर फिल्म इंडस्ट्री में उनका ऑफिशियल नाम बन गया.' टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ, जिनका असली नाम जय किशन है. उनके नाम ने मेरे बर्थ नेम को काफी प्रभावित किया. टाइगर ने डिटेल में बताया, 'मेरा नाम जय हेमंत था. मेरे पिता का नाम जय किशन है, जो फिल्मों में जैकी बन गए. मेरे चाचा का नाम हेमंत है और इस तरह वह जय हेमंत श्रॉफ बन गए.' इसके बावजूद, 'टाइगर' नाम बचपन से ही कायम रहा और एक्टर का मंच नाम बन गया.'
ये भी पढ़ें :Shreya Ghoshal का एक्स अकाउंट हुआ हैक, पिछले दो हफ्ते से रिकवर करने की कर रही हैं कोशिश
फिटनेस में दिया ज्यादा ध्यान
टाइगर श्रॉफ की एजुकेशन के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी एलीमेंट्री एजुकेशन American School of Bombay से हासिल की थी. जो मुंबई में स्थित एक प्राइवेट इंटरनेशनल स्कूल है. इसके बाद, टाइगर ने अपनी आगे की पढ़ाई School of Modern Education से की, लेकिन वे किसी भी कॉलेज में नहीं गए और अपनी पढ़ाई को एक ओर दिशा देने की बजाय अपने एक्टिंग और फिटनेस में ज्यादा ध्यान देने लगे. उनकी मेन इंटरेस्ट मार्शल आर्ट्स, डांसिंग और एक्शन फिल्मों में थी, इसलिए उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग पर ज्यादा फोकस किया. टाइगर मार्शल आर्ट में ट्रेनेड फाइटर हैं और उन्होंने तायक्वोंडो में पांचवीं डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल की है. टाइगर की आने वाली फिल्मों में कई एक्शन से भरपूर फिल्में शामिल हैं.
इतनी फीस लेते हैं एक्टर
जनसत्ता की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर की नेट वॉर्थ करीब 248 करोड़ रुपये है. वह एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. टाइगर श्रॉफ जल्द ही द ट्रांसपोर्ट के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे. इसके अलावा दर्शक बागी-4 और मिशन ईगल में टाइगर श्रॉफ का धमाकेदार एक्शन देख पाएंगे.