Bipasha Basu को क्यों नहीं मिल रहा काम, मीका सिंह ने खोला राज़
यह कहना गलत नहीं होगा कि एक टाइम पर बॉलीवुड में Bipasha Basu टॉप एक्ट्रेस में से एक थी, जिन्हें हर दूसरी फिल्म में कास्ट किया जाता था. बिपाशा ने सलमान से लेकर अक्षय तक के साथ काम किया है, लेकिन पिछले करीब 5 सालों से वह ग्लैमर की दुनिया से कोसों दूर हैं.

बिपाशा बसु बड़े पर्दे से गायब हो चुकी हैं. वह आखिरी बार वेब सीरीज़ डेंजरस में नजर आई थीं. इस सीरीज में करण सिंह ग्रोवर ने भी काम किया है. वहीं, इस प्रोजेक्ट को मीका सिंह से सपोर्ट किया था. हाल ही में पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में मीका ने बिपाशा के पास काम न होने के बारे में बात कही. साथ ही, उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया है.
इस इंटरव्यू में मीका ने कहा कि उन्हें करण बहुत पसंद है. वह एक ऐसी फिल्म को सपोर्ट करना चाहते थे, जिसमें उनके म्यूजिक को फोरफ्रंट पर रखा जाए. इसके आगे मीका ने बताया कि वह एक लो बजट फिल्म बनाना चाहते थे. उनका बजट लगभग 4 करोड़ रुपये था.
विक्रम भट्ट ने लिखी कहानी
ऐसे में उन्होंने फिल्म की कहानी लिखने के लिए विक्रम भट्ट से कॉन्टैक्ट किया, क्योंकि वह डायरेक्टर के तौर पर साइन नहीं कर सकते थे. इसके चलते मीका ने भूषण पटेल को चुना, जो अलोन फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं. इस फिल्म में बिपाशा बासु ने लीड रोल प्ले किया था.
बिपाशा के कारण बढ़ा बजट
मीका ने बताया कि वह करण और एक दूसरी एक्ट्रेस के साथ सीरीज बनाना चाहते थे, लेकिन लेकिन बिपाशा फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं. जहां फिल्म की शूटिंग लंदन में की गई, जिसके चलते बजट 4 करोड़ रुपये से बढ़कर 14 करोड़ रुपये हो गया. इस पर बिपाशा ने ऐसा दिखाया था कि अगर वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनी, तो उन्हें बहुत पछतावा होगा.
बिपाशा दिखाने लगी नखरे
बिपाशा अपनी टीम के साथ कंफर्टेबल थीं. दोनों इस फिल्म में कपल का रोल प्ले कर रहे थे, जिन्हें किसिंग सीन करना था. अचानक से बिपाशा चीजों को लेकर नखरे दिखाने लगी. इसके आलावा, मीका को डबिंग प्रोसेस को शूट करने में काफी मुश्किल आई, क्योंकि किसी को हमेशा गले में खराश रहती थी. अगर एक समय बिपाशा बीमार थीं, तो दूसरे टाइम पर करण को कुछ हो जाता था.