Begin typing your search...

किसी पर रेप, तो किसी पर ड्रग केस, सलमान-संजय के अलावा ये एक्टर भी खा चुके हैं जेल की हवा

यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड सेलेब्स का विवादों से गहरा नाता होता है. सलमान खान और संजय दत्त के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है कि वह जेल जा चुके हैं, लेकिन इन दोनों एक्टर्स के अलावा, शाहरुख के बेटे आर्यन से लेकर रिया चक्रवर्ती तक के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.

किसी पर रेप, तो किसी पर ड्रग केस, सलमान-संजय के अलावा ये एक्टर भी खा चुके हैं जेल की हवा
X
( Image Source:  Instagram/fardeenfkhan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 1 March 2025 8:01 PM IST

एक्टर्स की लाइफ काफी हैप्पनिंग होती है? लेकिन इसके कारण उनकी लाइफ में प्राइवेसी नाम की चीज नहीं बचती है. ऐसे में एक्टर्स से जुड़ी हर खबर लोगों को मिलती है. कई बार एक्टर अपनी फिल्म के लिए लाइमलाइट बटोरते हैं, तो दूसरी ओर गलत कारणों के चलते चर्चा में रहते हैं.

ग्लैमर इंडस्ट्री में क्राइम से जुड़े कई हाई-प्रोफाइल मामले सामने आए हैं. कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्होंने जेल की हवा तक खाई है. अक्सर लोगों को इस लिस्ट में सलमान-संजय दत्त के नाम याद रहते हैं, लेकिन सिर्फ ये दो एक्टर नहीं बल्कि कई सेलेब के के नाम शुमार हैं.

फरदीन खान

फरदीन खान ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. वह अपनी डैशिंग पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर भी जेल की हवा खा चुके हैं. यह बात साल 2001 की है, जब मुंबई पुलिस ने फरदीन खान को ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिया था. 3 दिन जेल में बिताने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इसके बाद साल 2012 में एक्टर को मुंबई सेशन कोर्ट ने प्रॉसिक्यूशन से इम्यूनिटी दी गई थी.

शाइनी आहूजा

शाइनी आहूजा ने भूल भुलैया, लाइफ इन ए मेट्रो, गैंगस्टर और सिन्स जैसी फिल्मों में काम किया है. शाइनी आहूजा का फिल्मी करियर बेहद छोटा रहा, लेकिन एक्टर ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीता. हालांकि, शाइनी भी जेल जा चुके हैं. दरअसल एक्टर के खिलाफ उनकी मेड ने रेप का केस फाइल किया था. इस मामले में स्पेशल फास्ट-ट्रैक कोर्ट ने शाइनी को सात साल की जेल की सजा सुनाई थी. 2009 की सजा के बाद, एक्टर को 2011 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी.

सूरज पंचोली

आदित्य पंचोली के बेटी सूरज पंचोली का जिया खान के साथ अफेयर जगजाहिर है. हालांकि, जिया ने सुसाइड कर लिया था. ऐसे में एक्टर पर जिया खान को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप लगा था. इसके चलते सूरज को आईपीसी की धारा 306 के तहत कुछ समय के लिए जेल में रखा गया था. इसके बाद साल 2013 में एक्टर को जमानत दे दी गई थी. इस पर सूरज ने बताया कि उन्हें आर्थर रोड जेल में अंडा सेल में रखा गया था जो अलग सेल है.

salman khan
अगला लेख