Begin typing your search...

Shreya Ghoshal का एक्स अकाउंट हुआ हैक, पिछले दो हफ्ते से रिकवर करने की कर रही हैं कोशिश

बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने इंस्टा हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है. उन्होंने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा है कि उन्होंने एक्स टीम तक पहुंचने के लिए अपनी क्षमता से हर संभव कोशिश की है. लेकिन कुछ ऑटो-जनरेटेड रिस्पॉन्स के अलावा कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है.

Shreya Ghoshal का एक्स अकाउंट हुआ हैक, पिछले दो हफ्ते से रिकवर करने की कर रही हैं कोशिश
X
( Image Source:  Instagram : shreyaghoshal )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 1 March 2025 3:07 PM IST

बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने शनिवार को कहा कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है और उन्होंने फैंस को अवेयर किया है कि वे माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनकी प्रोफाइल से भेजे गए किसी भी लिंक तक न पहुंचें, श्रेया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है.

उन्होंने लिखा, 'हेलो फैंस और दोस्तों, मेरा एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने एक्स टीम तक पहुंचने के लिए अपनी क्षमता से हर संभव कोशिश की है. लेकिन कुछ ऑटो-जनरेटेड रिस्पॉन्स के अलावा कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है.'

मैसेज पर विश्वास न करें

श्रेया ने कहा कि वह अपना अकाउंट डिलीट भी नहीं कर सकती क्योंकि वह इसे एक्सेस नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा, 'प्लीज किसी भी लिंक पर क्लिक न करें या उस अकाउंट से लिखे गए किसी भी मैसेज पर विश्वास न करें. वे सभी स्पैम और फिशिंग लिंक हैं. अगर अकाउंट रिकवर हो गया है और सेफ है तो मैं एक वीडियो के जरिए से व्यक्तिगत रूप से अपडेट करूंगी. ' इस साल की शुरुआत में, बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक्स अकाउंट हैक हो गया था और बाद में इसे रिकवर कर दिया गया था.

कौन हैं श्रेया घोषाल

श्रेया घोषाल भारतीय सिनेमा की एक जानी-मानी सिंगर हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा प्लेबैक सिंगर हैं. उन्होंने कई अन्य भाषाओं में भी गाया है, जैसे बंगाली, मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, गुजराती, मलयालम और अन्य. श्रेया घोषाल का संगीत करियर बहुत ही शानदार रहा है और वे आज तक इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा और सम्मानित सिंगर्स में से एक मानी जाती हैं. उन्हें 'सिलसिला ये चाहत का' – देवदास (2002), 'बरसात की धुन' – चुप चुप के (2006), 'तुम ही हो' – आशिकी 2 (2013), 'मन मोहना' – जोधा अकबर (2008), 'डोला रे डोला' – देवदास (2002) जैसे तमाम गानों के लिए जाना जाता है.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख