'अखियों से गोली मारे' सीक्वल 2! हिट ट्रैक पर झूमें Yashvardan और Rasha Thadani, फैंस को पसंद आई ये जोड़ी
ऐसा लगता है कि उनके बच्चे, यशवर्धन आहूजा और राशा थडानी, इस विरासत को अपने तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं. हम उस स्पेशल बर्थडे पार्टी के बारे में जहां यशवर्धन और राशा 'अंखियों से गोली मारे' सॉन्ग में डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों को देखकर फैंस बेहद खुश हैं सॉन्ग के सीक्वल 2 की डिमांड की है.

बॉलीवुड हमेशा ऑन-स्क्रीन बेस्ट जोड़ियों के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है, जिसमें से एक है 90 के दशक के स्टार गोविंदा (Govinda) और रवीना टंडन (Raveena Tandon). जिन्होंने बॉलीवुड कई चार्टबस्टर गाने दिए है जिनकी दमदार केमिस्ट्री न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि अनगिनत यादें भी दी है. गोविंदा और रवीना एक अच्छे को-एक्टर्स होने के नाते अटूट दोस्ती है.
लेकिन अब, ऐसा लगता है कि उनके बच्चे, यशवर्धन आहूजा और राशा थडानी, इस विरासत को अपने तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं. हम उस स्पेशल बर्थडे पार्टी के बारे में बात कर रहे हैं जो रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी ने गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा के लिए शेयर की. राशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी और एक पार्टी में दोनों के डांस करते हुए एक अनदेखे वीडियो के साथ यशवर्धन को बर्थडे विश किया.
Video From Rasha Thadani Instagram Story : rashathadani
ये भी पढ़ें :बचपन में इस आदत से Tiger Shroff का नाम पड़ा 'टाइगर', इस वजह से बदला ओरिजनल नेम
राशा और यशवर्धन का डांस मूव्स
इस मज़ेदार क्लिप में, यशवर्धन ने कैज़ुअल तरीके से हुडी पहनी हुई है, जबकि राशा शर्ट में अट्रैक्टिव लग रही हैं. लेकिन इस वीडियो में ऐसा क्या खास है? जिसमें, राशा और यशवर्धन को 'अखियों से गोली मारे' (2002) के टाइटल ट्रैक पर डांस फ्लोर पर धमाल मचाते देखा जा सकता है. जिसपर एक जमाने में रवीना और गोविंदा ने 90 के दशक में अपने डांस मूव्स से तड़का लगाया था. गोविंदा के बेटे यशवर्धन और रवीना की मिनी राशा को उनके गाने पर नाचते हुए देखकर उनके फैंस खूब खुश हो रहे हैं. यशवर्धन और राशा एक साथ एनर्जी से भरपूर जबरदस्त लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें :Shreya Ghoshal का एक्स अकाउंट हुआ हैक, पिछले दो हफ्ते से रिकवर करने की कर रही हैं कोशिश
फैंस का रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'बड़े तो बड़े छोटे भी सुभानअल्लाह.' दूसरे ने लिखा, 'दोनों साथ में कितने अच्छे लग रहे हैं.' तीसरे ने लिखा, 'मेरी इच्छा है कि हम इस जोड़ी के साथ 'अखियों से गोली मारे' सीक्वल 2 देख सकें.' एक अन्य ने कहा, 'ओल्ड इज गोल्ड.' 19 साल की राशा थडानी बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी हैं. जिन्होंने इस साल अभिषेक कपूर की निर्देशित 'आजाद' से डेब्यू किया है. जिसमें उनके अपोजिट अजय देवगन के भांजे अमन देवगन नजर आएं. वहीं यशवर्धन गोविंदा और सुनीता के बेटे हैं.