'OTT सॉफ्ट पोर्न बन गया गया है....' 6 साल से काम की तलाश में हैं Karan Patel, डायरेक्टर्स पर निकाली भड़ास
हाल ही में 'ये है मोहब्बतें' के लिए जाने जाते करण पटेल कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में नजर आए. जहां उन्होंने अपना स्ट्रगलिंग फेज शेयर किया कि कैसे 6 साल से उनके पास एक भी शो का ऑफर नहीं आया. इस दौरान उन्होंने उन फिल्ल्म निर्मातों पर बात कि जो कुछ अलग बनाने के बजाए दूसरे मेकर्स को फॉलो करने में लगे हुए हैं.

अपने बेबाक स्वभाव के लिए जाने जाते फेमस टीवी एक्टर करण पटेल (Karan Patel) हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में नजर आए. करण जिन्हें स्टार प्लस शो 'ये है मोहब्बतें' के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिली क्योंकि अन्य टीवी शो के मुकाबले उनके करियर का यह सबसे हिट शो रहा. जिसमें उनके साथ दिव्यांका त्रिपाठी और अनिता हस्सनंदनी लीड रोल में नजर आईं.
अब कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी उस स्ट्रगलिंग फेज का खुलासा किया जहां उन्हें पिछले 6 साल से एक भी टीवी शो ऑफर नहीं हुए. हालांकि उन्होंने 2023 में एक फिल्म बनाई जिसका नाम था दरान छू, जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. अब पॉडकास्ट के दौरान करण ने क्वालिटी के साथ काम पाने और अपने स्ट्रगलिंग पर खुलकर बातें शेयर की.
रोज नए एक्टर्स पैदा हो रहे हैं
करण ने कहा, 'हर दिन एक नया एक्टर लॉन्च हो रहा है जो कम पैसे में काम करने को तैयार जो जा रहे हैं. लेकिन पिछले 6 सालों में मुझे एक भी शो का ऑफर नहीं मिला लेकिन उसी जगह हर दिन 150 से 200 नए एक्टर्स पैदा हो रहे हैं. एक्टर ने आगे कहा, 'एक समय ऐसा था जब टीवी में बहुत पैसा था और अब प्रोड्यूसर सोचते हैं इतने बजट में दो वेब सीरीज बना लें, लेकिन क्वालिटी कहां है?.'
OTT अब सॉफ्ट पोर्न बन गए हैं
जब उनसे पूछा गया कि इन 6 सालों में उन्होंने ओटीटी प्लेटफार्म पर काम क्यों नहीं तलाशा?. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'इसका बस यहीं कारण है कि मुझे काम ही नहीं मिल रहा चाहे वह अच्छे रोल हो या बुरे रही बात ओटीटी स्पेस कि तो वहां बहुत सारे लोगों के भर जाने से चीजें खराब हो गई है.' सिर्फ इतना ही करण ने ओटीटी प्लेटफार्म को सॉफ पोर्न बताया.उन्होंने कहा, 'आज OTT पर ज़्यादातर शो मेरे लिए सॉफ्ट पोर्न बन गए हैं, अगर उनमें कोई अश्लीलता या प्रेम-प्रसंग वाला सीन नहीं है, तो इसे नहीं देखा जाएगा, भले ही कहानी में इसकी ज़रूरत न हो.'
जब एक जैसा बना रहे हैं
करण ने इस बात पर जोर दिया है कि बॉलीवुड फिल्म मेकर्स न तो कुछ हटकर बनाना चाहते हैं और न ही कोई एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए किसी अगर किसी दूसरे मेकर को सफलता मिल गई है तो उसे ही फॉलो करने लगते है. जैसे कि कबीर सिंह में दिखाया कि कैसे एक टॉक्सिक आदमी महिला का शोषण कर रहा है. वहीं चीज 'एनिमल' में दिखाई गई, फैमिली मैन के बाद ओटीटी पर भी, हर कोई थ्रिलर बनाने लगा। यहाँ तक कि धर्मा और वाईआरएफ, जो रोमांस शैली के लिए जाने जाते थे, थ्रिलर बनाने में जुट गए.