Begin typing your search...

'तारक मेहता' फेम टप्पू ने बताया, क्‍यों छोड़ा था शो?

भव्‍य गांधी उर्फ टप्‍पू ने बताया कि मेकर्स ने उन्‍हें बोला कि तुम्हें शो करना है तो भी हम तुम्हारे साथ हैं और तुम्हें नहीं करना है तो भी हम तुम्हारे साथ हैं।

तारक मेहता फेम टप्पू ने बताया, क्‍यों छोड़ा था शो?
X
सागर द्विवेदी
सागर द्विवेदी

Published on: 4 Sept 2024 10:28 PM

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बच्चों के साथ-साथ बड़ों के भी पसंदीदा शो में से एक है। इसके पॉपुलर होने का श्रेय इसकी स्टारकास्ट को भी जाता है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से यह शो कलाकारों के इसे छोड़ने के कारण सुर्खियों में रहा। इन्हीं में से एक जेठालाल और दया के बेटे टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी भी हैं। उन्‍हें शो में उनके रोल के लिए बहुत प्यार मिला लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इसे अलविदा कह दिया। हाल ही में एक इंटरव्यू में भव्य ने शो छोड़ने के पीछे की वजह बताई है।

मेकर्स ने कहा- हम साथ हैं

भव्य गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेकर्स ने बोला कि तुम्हें करना है तो भी हम तुम्हारे साथ हैं और तुम्हें नहीं करना है तो भी हम तुम्हारे साथ हैं। उस वक्त मैं बहुत डरा हुआ था। मुझे ठीक से नहीं पता कि मैं उस समय क्या सोच रहा था लेकिन मैं अपने फ्यूचर को लेकर बहुत परेशान था। मैं अपनी पर्सनल ग्रोथ को लेकर बहुत चिंतित रहता था।'

कब कहा शो को अलविदा?

इंटरव्यू में भव्य ने आगे बताया, 'मैंने शो एकदम से नहीं छोड़ा बल्कि लीगल फॉर्मेट करके इसे अलविदा कहा था। मैंने 3 महीने की जगह 9 महीने का नोटिस सर्व किया था क्योंकि मैं बहुत कंफ्यूज था। इसके बाद फाइनली फैसला लिया कि अब इस शो से विदाई लेनी है। प्रड्यूसर ने मुझसे शो न छोड़ने के लिए कहा था और सभी लोग मुझे यही समझा रहे थे लेकिन मैं अपना कुछ करना चाहता था जिसकी वजह से 2017 में शो को टाटा कर दिया।'

आने वाली है फिल्म

भव्य ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में 9 सालों तक टप्पू बनकर लोगों का एंटरटेनमेंट किया था। यहां से निकलने के बाद उन्‍होंने गुजराती फिल्मों में ऐक्टिंग शुरू की। भव्य की फिल्म ‘अजब रात नी गजब वाट’ 15 नवंबर को आने वाली है। हाल ही में उन्‍होंने इसका टीजर भी शेयर किया था।

ये लोग भी छोड़ चुके हैं शो

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को भव्य गांधी के अलावा दिशा वकानी, नेहा मेहता, शैलेश लोढ़ा, जेनिफर मिस्त्री, गुरुचरण सिंह, झील मेहता, निधि भानुशाली, कुश शाह जैसे मशहूर ऐक्‍टर्स भी छोड़ चुके हैं।

taarak mehta ka ooltah chashmah
अगला लेख