टाइगर श्रॉफ का जादू पड़ा फीका? यह फिल्म हो गई डब्बा बंद
पिछले तीन सालों में टाइगर की लगातार 3 फिल्में फ्लॉप हुई हैं। इनमें इसी साल रिलीज हुई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी शामिल है जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार भी दिखे थे।

ऐसा लग रहा है कि साल 2014 में 'हीरोपंती' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले ऐक्टर टाइगर श्रॉफ अब लोगों के ऊपर अपना जादू नहीं चला पा रहे हैं। पिछले तीन सालों में लगातार उनकी 3 फिल्में फ्लॉप हुई हैं। इनमें इसी साल रिलीज हुई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी शामिल है जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार भी दिखे थे। इसके बाद भी यह फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई और फ्लॉप साबित हुई। इस बीच खबर है कि टाइगर की एक अपकमिंग फिल्म डब्बा बंद हो गई है।
‘हीरो नंबर. 1’ हुई बंद
टाइगर की जो फिल्म बंद हुई है, वह ‘हीरो नंबर. 1’ है। इसे जगन शक्ति डायरेक्ट कर रहे थे और वाशु भगनानी इसके प्रड्यूसर थे। वाशु की प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले ही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी बनी थी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘हीरो नंबर. 1’ की 20% शूटिंग पूरी हो चुकी थी, बचे हुए हिस्से का शूट ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज के बाद होना था। चूंकि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को नुकसान उठाना पड़ा और वाशु कर्ज में हैं, ऐसे में वह अभी ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि ‘हीरो नंबर. 1’ पर पैसा लगाएं।
डायरेक्टर ने दूसरी फिल्म पर काम किया शुरू
हालांकि, इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर जगन शक्ति ने पहले ही दूसरे प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। वह अजय देवगन के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसे लव रंजन ने प्रोड्यूस किया है। इसी साल दिसंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।
पहले भी ठंडे बस्ते में गईं फिल्में
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब टाइगर श्रॉफ की कोई फिल्म ठंडे बस्ते में गई हो। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इससे पहले उनकी ‘स्क्रू ढीला’ और ‘रैंबो’ भी डब्बा बंद हुई थी और इन फिल्मों पर दोबारा कभी काम शुरू नहीं हुआ।
इस फिल्म में नजर आने वाले हैं टाइगर
साल 2024 के आखिर में रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ‘सिंघम अगेन’ रिलीज होने वाली है। ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की इस तीसरी किश्त में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर जैसे कई बड़े ऐक्टर्स दिखने वाले हैं। टाइगर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। हालांकि, वह फुल फ्लेज्ड रोल में नहीं होंगे बल्कि कैमियो रोल में नजर आएंगे।