Aaj ki Taaza Khabar: NCP के विलय पर आखिरी बैठक? नतीजों के बाद चाचा- भतीजे की मीटिंग का Video आया सामने
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. 31 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 31 Jan 2026 11:09 AM
नतीजों के बाद शरद पवार–अजित पवार के बीच हुई अहम चर्चा- Video आया सामने
17 जनवरी 2026 को, नगर निकाय चुनाव के नतीजों के ठीक एक दिन बाद एक अहम बैठक हुई, जिसमें एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार और एनसीपी प्रमुख व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच बातचीत हुई. एनसीपी-एससीपी के नेताओं का दावा है कि दोनों गुटों के विलय को लेकर यह आखिरी बैठक थी. इस बैठक को पार्टी की भविष्य की दिशा तय करने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.
- 31 Jan 2026 10:54 AM
NCP विवाद पर सुनील तटकरे का बयान: बैठक के बाद ही सब कुछ कहेंगे
एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि इस मुद्दे पर मुझे अभी कुछ नहीं कहना है. हमारी एक बैठक है और बैठक के बाद हम सभी मुद्दों पर बात करेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि “आज दोपहर हमारी बैठक है, उसके बाद हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे और जो भी कहना होगा, उन्हें बताएंगे. उस पर फैसला मुख्यमंत्री करेंगे. इसके बाद ही हम हर बात पर खुलकर बोलेंगे.”
- 31 Jan 2026 10:23 AM
NEET अभ्यर्थी की मौत पर CBI जांच की मांग, जेडीयू प्रवक्ता बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
NEET अभ्यर्थी की मौत के मामले में बिहार सरकार द्वारा CBI जांच की सिफारिश किए जाने पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में लगातार CBI जांच की मांग उठ रही थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से निष्पक्ष और पारदर्शी जांच का आग्रह किया है. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “हमारा उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है. राज्य में यदि कोई भी आपराधिक घटना होती है तो अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है. अगर किसी को इस मामले में कोई संदेह है, तो उनकी भावनाओं का सम्मान किया गया है.” उन्होंने आगे कहा कि यह पूरी तरह साफ है कि इस मामले में दोषियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा. “गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा,”
- 31 Jan 2026 9:14 AM
अजित पवार के निधन पर शरद पवार का श्रद्धांजलि संदेश
एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "अजित पवार एक सक्षम और समर्पित नेता थे, जो वास्तव में लोगों के लिए काम करते थे. वे जनता के मुद्दों को गहराई से समझते थे और हमेशा यह सुनिश्चित करते थे कि लोगों को न्याय मिले… बारामती के लोग हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं, और अपने काम और जिम्मेदारियों में वे कभी पीछे नहीं हटे. उनका निधन हम सभी के लिए गहरा सदमा है. उनके निधन के बाद उत्पन्न स्थिति हमें मजबूती के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करती है. हमें लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए काम करना चाहिए और उस दृष्टिकोण व मूल्यों को जारी रखना चाहिए, जिनसे उन्होंने सेवा की. मुझे दृढ़ विश्वास है कि उनके परिवार की नई पीढ़ी निश्चित रूप से उनकी विरासत और कार्य करने के तरीके को आगे बढ़ाएगी."
- 31 Jan 2026 9:12 AM
अजित पवार के निधन के बाद राजनीतिक फैसलों पर शरद पवार का बयान
जब अजित पवार के निधन के तुरंत बाद कई राजनीतिक फैसलों की जल्दी पर सवाल पूछा गया, तो एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, 'यहां इन सभी चर्चाओं का संचालन नहीं हो रहा है; ये मुंबई में हो रही हैं. प्रफुल पटेल, सुनील टाटकेरे और अन्य वरिष्ठ नेता इन चर्चाओं में शामिल हैं. जो कुछ भी देखा जा रहा है, वह उनके द्वारा लिए गए निर्णय प्रतीत होते हैं. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.'
- 31 Jan 2026 8:53 AM
नीट छात्र की हत्या केस की जांच CBI को सौंपने की मांग
पटना नीट छात्रा केस मामले से बड़ी खबर राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार से पटना में हुए NEET छात्रा की हत्या के मामले (कांड संख्या- 14/26) को CBI से जांच का आग्रह किया है. घटना का पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से उद्भेदन निश्चित किया जाए.
- 31 Jan 2026 8:41 AM
अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार पार्टी बैठक से पहले मुंबई पहुंचीं; महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने की राह पर तैयार
महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार आज मुंबई अपने आवास पहुंचीं, जहां वह NCP की अहम बैठक से पहले पार्टी नेताओं के साथ रणनीति बनाने वाली हैं. सूत्रों के मुताबिक, सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और पार्टी इस पर जल्दी से फैसला लेने की तैयारी में है.
- 31 Jan 2026 8:28 AM
पश्चिम बंगाल: बेलडांगा हिंसा की जांच NIA के हाथ, प्रवासी मजदूर की मौत के बाद उपद्रव
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में हुई हिंसा की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है. यह हिंसा 16 जनवरी को उस समय भड़क उठी थी जब 30 वर्षीय एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. मौत के बाद स्थानीय लोग सड़कों और रेलवे ट्रैक पर उतर आए और राष्ट्रीय राजमार्ग को कई घंटों तक जाम कर दिया. इस घटना में भारी उपद्रव और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. NIA ने मामला अपने हाथ में लेकर जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे की साजिश व कारणों की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.
- 31 Jan 2026 8:26 AM
उत्तर प्रदेश: NCR में धुंध की चादर, गाज़ियाबाद में AQI ‘बहुत खराब’ दर्ज
उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कुछ हिस्सों में आज सुबह घने धुंध (स्मॉग) की चादर छा गई. गाज़ियाबाद के आसपास के इलाकों से मिली ताज़ा तस्वीरों में पूरे इलाके में दृश्यता बेहद कम दिखाई दी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 328 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क पहनने और बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है.
- 31 Jan 2026 8:21 AM
सुनेत्रा पवार की एंट्री और आज की बैठक
महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार के मुंबई स्थित आवास के बाहर के दृश्य सामने आए हैं. शोक और सियासी हलचल के बीच आज NCP के विधायक और विधान परिषद सदस्य दोपहर 2 बजे विधान भवन में एक अहम बैठक के लिए जुटेंगे. इस बीच अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार भी देर रात मुंबई स्थित अपने आवास पहुंचीं. माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी की आगे की रणनीति और नेतृत्व को लेकर चर्चा हो सकती है.





