'वक्त के साथ ये चीजें बढ़ जाती है...' Alia Bhatt ने इस वजह से सोशल मीडिया से हटाई बेटी Raha की तस्वीरें
सोशल मीडिया से राहा कपूर की सभी तस्वीरें हटाने के बाद आलिया भट्ट ने एक पॉडकास्ट में बताया कि आखिर उन्हें ऐसा क्यों करना पड़ा. साथ ही उन्होंने बताया कि बेटी को जन्म देने के बाद से उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई है. इस महीने की शुरुआत में आलिया ने अपने इंस्टाग्राम से राहा की वे सभी तस्वीरें हटा दी थीं, जिनमें बच्ची का चेहरा दिखाई दे रहा था.

हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बेटी राहा की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया से हटा दी थी. अब आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा कपूर के जन्म के बाद अपनी लाइफ में आए चेंजस के बारें में खुलकर बात की है. जय शेट्टी के पर्पस पॉडकास्ट पर दिए गए इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि राहा के जन्म के बाद से वह लगातार प्रोटेक्टिव" हो गई हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें राहा की चिंता होती है और यह समय के साथ कम नहीं होती.
आलिया ने कहा, 'एक बात मैं पक्के तौर पर कह सकती हूं, यह अच्छी बात है लेकिन कभी-कभी यह बुरी बात भी हो सकती है. बुरा एक गलत शब्द है लेकिन यह ऐसी चीज भी हो सकती है जिसे लोगों को सहना पड़ता है. मुझे लगता है कि जब से राहा पैदा हुई है, तब से मैं लगातार प्रोटेक्टिव हो गई हूं. मुझे याद है कि उसके जन्म के बाद के शुरुआती महीने मेरे लिए एन्जोयिंग थे. मैंने उस पल के आनंद लिया ठीक जैसे इस पल को जीने के लिए एक व्यक्ति की जरूरत है.... उस पल के बंधन के टाइम का मैंने पूरी गहराई से आनंद उठाया लेकिन इस आनंद के साथ मैं चिंता से भरी हुई थी. '
मेरे दिल में उसके लिए चिंता होती है
इस पॉडकास्ट में जिगरा स्टार कहती है कि वह राहा चाइल्डहुड को ज्यादा से ज्यादा जीना चाहती है क्योंकि वह ऐसा दूसरे चीजों के साथ नहीं कर पाती हैं. लेकिन मेरे दिल में हर पल उसके लिए चिंता बनी रहती है. मुझे लगता है कि यह एक ऐसी चीज है जो लाइफटाइम मेरे साथ रहेगी.' इस महीने की शुरुआत में आलिया ने अपने इंस्टाग्राम से राहा की वे सभी तस्वीरें हटा दी थीं, जिनमें बच्ची का चेहरा दिखाई दे रहा था.
हटाई वेकेशन की तस्वीरें
अब आलिया के इंस्टाग्राम पर नज़र डालने से पता चलता है कि राहा की कोई भी तस्वीर साफ़ नहीं है. यहां तक कि जामनगर की उनकी हालिया यात्रा और पेरिस में उनके परिवार की वेकेशन की तस्वीरें भी हटा दी गई हैं. हाल ही में रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भी पैपराजी से राहा की तस्वीरें क्लिक न करने का अनुरोध किया था. लम्बी डेटिंग के बाद आलिया और रणबीर अप्रैल 2022 में शादी के बंधन में बंध गए थे. नवंबर 2022 में उनकी बेटी राहा का जन्म हुआ. क्रिसमस 2023 पर, रणबीर और आलिया ने राहा के साथ अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस से अपने फैंस को हैरान कर दिया.