Tamannaah Bhatia की तरफ से था Vijay Varma पर शादी का दबाव? ये है ब्रेकअप की असली वजह
सियासत डेली की हालिया रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए तो तमन्ना और विजय के बीच दरार इसलिए शुरू हुई क्योंकि विजय घर बसाने के दबाव में थे. जिसकी वजह से दोनों को अलग होने का फैसला लेना पड़ा.

हाल ही में बॉलीवुड स्टार कपल तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Varma) के ब्रेकअप से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है. उनके फैंस लगातार उनके अलगाव से परेशान हैं, हालांकि अभी तक तमन्ना और विजय ने अपने ब्रेकअप पर की पुष्टि नहीं की है. लेकिन अफवाहों के बीच उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स यह जानना चाहते हैं कि आखिर उनके बीच किस तरह का तनाव चल रहा है जिसकी वजह से उन्हें ब्रेकअप करना पड़ा.
अगर सियासत डेली की हालिया रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए तो तमन्ना और विजय के बीच दरार इसलिए शुरू हुई क्योंकि विजय घर बसाने के दबाव में थे. 35 वर्षीय एक्ट्रेस जिन्होंने साल 2005 में 'चांद सा रोशन चेहरा' से डेब्यू किया और उन्हें इंडस्ट्री में कई हिट प्रोजेक्ट दिए 17 साल हो गए है. वह अब घर बसाने यानी शादी के बंधन में बंधने के लिए एक्साइटेड थी. लेकिन सियासत डेली की हालिया रिपोर्ट दावा करती है कि दोनों के बीच शादी एक मुद्दा बन गया और कई बार शादी पर असहमति पर दोनों अलग होने का विचार किया है. हालांकि स्टेट मिरर इन दावों को पुष्टि नहीं करता है.
दो साल का खत्म हुआ रिश्ता
बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी में से एक तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के फैंस को उनके ब्रेकअप की खबर से उस वक़्त झटका लगा. जब पिंकविला की एक रिपोर्ट ने दावा किया कि तमन्ना और विजय ने दो साल की डेटिंग के बाद अपने रिश्ते को खत्म कर दिया. इस कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया से एक दूसरे के साथ की तस्वीरें भी हटा दी है. जिसके बाद से कहा जा रहा है कि दोनों अपने रिश्ते को खत्म करते हुए बस एक अच्छे दोस्त बनने की प्लानिंग कर रहे हैं.
शादी से पहले टूटा रिश्ता
साल 2023 में गोवा की एक पार्टी में लिपलॉक करते हुए तमन्ना और विजय का एक क्लिप वायरल हुआ था. जिसके बाद से इंडस्ट्री में अफवाहें थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस कपल को उस दौरान खुल्लम-खुल्ला आउटिंग और वेकेशन पर भी देखा गया. हालांकि कुछ समय बाद विजय ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि वह अपनी 'लस्ट स्टोरी' को-स्टार तमन्ना को डेट कर रहे हैं. वहीं 2025 में यह कपल शादी के बंधन में बंधने को तैयार था लेकिन अचानक इनके ब्रेकअप की खबरों को ने सबको हैरान कर दिया.