Begin typing your search...

बाड़मेरी कपड़े और राजस्थानी कला से बना IIFA 2025 का इनविटेशन बॉक्स, जानें इसके अंदर क्या है खास

9 मार्च को IIFA अवार्ड्स 2025 का आयोजन होगा जिसमें बॉलीवुड के कई सितारें शामिल होंगे। अब सोशल मीडिया पर अवार्ड फंक्शन का इनविटेशन बॉक्स देखने को मिल रहा है. इसे शेयर करते हुए लिखा, 'जयपुर, राजस्थान: #IIFA2025 का इनविटेशन लैटर राजस्थानी परंपराओं के साथ इसे मॉडर्न टच देते होते एक अनूठे मिश्रण के साथ तैयार किया गया है.

बाड़मेरी कपड़े और राजस्थानी कला से बना IIFA 2025 का इनविटेशन बॉक्स, जानें इसके अंदर क्या है खास
X
( Image Source:  meta ai )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 9 Nov 2025 3:47 PM IST

जयपुर में 8 से 9 मार्च, 2025 तक ऑर्गनाइज होने वाले 25वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड्स की मेजबानी के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी हो चुकी है, क्योंकि बॉलीवुड के बड़े सितारे, फॉरेन विजिटर्स और पैपराजी समेत इस पिंक सिटी में उमड़ने वाले हैं. अपनी 25वीं एनिवर्सरी के हॉनरिंग में, IIFA अवार्ड्स 2025 का आयोजन सीतापुरा के जयपुर एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में किया जाएगा.

अब न्यूज एजेंसी एनआई द्वारा शेयर किए IIFA अवार्ड्स का इनविटेशन बॉक्स देखने को मिल रहा है. इसे शेयर करते हुए लिखा, 'जयपुर, राजस्थान: #IIFA2025 का इनविटेशन लैटर राजस्थानी परंपराओं के साथ इसे मॉडर्न टच देते होते एक अनूठे मिश्रण के साथ तैयार किया गया है. इस इनविटेशन के बाहरी एरिया में घूमर लहंगे से प्रेरित कसीदे दिखाई दे रहे है. राजा महाराजाओं के संदूक का डिजाइन देते हुए इस बॉक्स को तैयार किया गया है. जिसका वजन सिर्फ 7 किलो है. बॉक्स को बाड़मेरी कपड़े और राजस्थानी कला के अन्य अनूठे तत्वों से सजाया गया है और यह राज्य की कला और कारीगरों की एक झलक देता है. इसे 'हैम्पोरियो बाय फ्रेंड्स' के चंद्र प्रकाश गोयल और आशीष गोयल ने डिजाइन किया है.'

शामिल होंगे ये सितारें

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इंटरनेशनल इवेंट्स में से एक, आईफा अवार्ड्स दुनिया भर के दर्शकों को अट्रैक्ट करता है, इसलिए जयपुर के पास अपनी रिच कल्चरल हेरिटेज, आर्किटेक्चरल एक्सीलेंस और एनर्जेटिक एनवायरनमेंट को एक्सपोज्ड करने का एक शानदार अवसर है. वहीं इस अवार्ड फंशन को होस्ट करण जौहर और कार्तिक आर्यन करेंगे. इस ग्रैंड इवेंट में शाहरुख खान, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित और मीका सिंह जैसे बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शानदार परफॉर्मन्स देंगे. म्यूजिशियन-सिंगर की सचिन-जिगर भी मंच पर परफॉर्मन्स देंगे, जिससे रात की रौनक और बढ़ जाएगी.

bollywoodbollywood moviesRAJASTHAN NEWS
अगला लेख