Begin typing your search...

Nadaaniyan screening : रेखा के पैर छूते दिखे Ibrahim Ali Khan, बहन Sara Ali Khan बनी चीयरलीडर

इब्राहिम अली खान जो अपने पहले डब्यू के लिए तैयार हैं. उन्होंने ने बुधवार को अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उनकी पहली फिल्म 'नादानियां' के मेकर्स ने मुंबई में एक स्क्रीनिंग रखी.

Nadaaniyan screening : रेखा के पैर छूते दिखे Ibrahim Ali Khan, बहन Sara Ali Khan बनी चीयरलीडर
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 6 March 2025 8:24 AM IST

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने बुधवार को अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उनकी पहली फिल्म 'नादानियां' के मेकर्स ने मुंबई में एक स्क्रीनिंग रखी. जहां बॉलीवुड के सितारों ने शिरकत की. इस स्क्रीनिंग में रेखा, करण जौहर, एटली और उनकी पत्नी प्रिया एटली, सुहाना खान, वेदांग रैना और महिमा चौधरी सहित कई हस्तियां शामिल हुईं.

इस इवेंट में इब्राहिम और सारा अली खान ने ब्लैक आउटफिट पहना था. सुहाना खान भी लॉन्ग ब्लैक ड्रेस में दिखीं. जान्हवी कपूर ने व्हाइट टॉप और डेनिम और करण जौहर ने भी ब्लैक आउटफिट में नजर आए. एक वीडियो में इब्राहिम रेखा के साथ 'नादानियां' के पोस्टर के पास खड़े होकर पोज देते नजर आए. रेखा ने इब्राहिम और पोस्टर की तरफ प्यार से हाथ बढ़ाया.

इब्राहिम ने काटा केक

इसके बाद इब्राहिम ने मुस्कुराते हुए रेखा के पैर छुए और रेखा ने उन्हें आशीर्वाद लिया. इब्राहिम ने अपनी बहन-एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ भी पोज़ दिया. 'नादानियां' में एक्टिंग करने वाली ख़ुशी कपूर और उनकी दोस्त इब्राहिम के बर्थडे के केक काटने के दौरान उनके साथ शामिल हुईं। केक काटने के बाद, इब्राहिम ने उन्हें खिलाया और उनके दोस्त ने इब्राहिम के चेहरे पर कुछ लगाया, जिससे इब्राहिम को हैरानी हुई. हंसते हुए सारा ने केक को उसकी नाक से पोंछ दिया.

मैं हमेशा तुम्हारी चीयरलीडर हूं

फिल्म देखने के बाद सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर 'नादानियां' की एक छोटी क्लिप शेयर की. उन्होंने लिखा, 'मेरे प्यारे भाई! @iakpataudi मैं हमेशा तुम्हारा साथ देने और तुम्हारी सबसे बड़ी चीयरलीडर बनने का वादा करती हूं. तुम हमेशा मेरी आंखों में एक स्टार थे... और अब, भगवान की इच्छा से पूरी दुनिया तुम्हें चमकते, चमकते, धमाका करते हुए देखेगी. हैप्पी बर्थडे और फिल्मों में आपका स्वागत है, यह तो बस शुरुआत है...'

7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर होगी प्रीमियर

'नादानियां' 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. फ़िल्म में इब्राहिम, अर्जुन मेहता की भूमिका निभा रहे हैं जबकि ख़ुशी कपूर, पिया जय सिंह की भूमिका में हैं. शौना गौतम द्वारा निर्देशित 'नादानियां' धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस्ड है. यह रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर फीलिंग्स का एक दिल को छू लेने वाला रोलरकोस्टर राइड होने का वादा करता है. फिल्म में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे प्रभावशाली सपोर्टिव एक्टर्स भी हैं.

bollywood moviesbollywood
अगला लेख