Begin typing your search...

एक्ट्रेस नहीं डॉक्टर होती Janhvi Kapoor, लग्जरी कार और 30 करोड़ की प्रॉपर्टी की हैं मालकिन

एक्ट्रेस के करियर में 'धड़क' के बाद यह उनकी तेलुगू डेब्यू फिल्म है जिसने सबसे ज्यादा कमाई की. 6 मार्च 1997 में जन्मी एक्ट्रेस की दिवगंत मां श्रीदेवी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कभी नहीं चाहती थी कि उनकी बेटियां फिल्ल्म लाइन में जाएं.

एक्ट्रेस नहीं डॉक्टर होती Janhvi Kapoor, लग्जरी कार और 30 करोड़ की प्रॉपर्टी की  हैं मालकिन
X
( Image Source:  Instagram : janhvikapoor )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 6 March 2025 8:02 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी हैं. जान्हवी ने अपने करियर की शुरुआत 2018 में फिल्म धड़क से की थी, जो कि शशांक खेतान द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा थी. फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर थे और यह फिल्म हिट रही थी.

उन्हें इस फिल्म के बाद 'गुंजन सक्सेना', 'रूही', 'मिली' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जैसी फिल्मों में देखा गया. लेकिन उनके करियर की सबसे हिट फिल्म 'देवरा' पार्ट वन रही. जिसने बॉक्स ऑफिस पर पांच करोड़ से भी ज्यादा कमाई की. बता दें कि जहान्वी ने धीरूभाई अंबानी स्कूलिंग की. इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया के स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया.

मां बनाना चाहती थी डॉक्टर

बता दें एक्ट्रेस के करियर में 'धड़क' के बाद यह उनकी तेलुगू डेब्यू फिल्म है जिसने सबसे ज्यादा कमाई की. 6 मार्च 1997 में जन्मी एक्ट्रेस की दिवगंत मां श्रीदेवी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कभी नहीं चाहती थी कि उनकी बेटियां फिल्ल्म लाइन में जाएं. श्री ने शेयर किया था कि वह चाहती है कि उनकी बड़ी बेटी जान्हवी डॉक्टर बनें. लेकिन जान्हवी को एक्टिंग का कीड़ा काट चुका है इसलिए उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी दिवगंत मां से माफी मांगते हुए कहा था कि वह चाहती थी कि मैं डॉक्टर बनू लेकिन मेरे पास डॉक्टर बनने की इतनी समझदारी नहीं नहीं थी, इसलिए मैंने एक्टिंग में अपना करियर चुना.

7 साल में बड़ी तरक्की

इसमें कोई दो राय नहीं है कि महज 21 की उम्र में अपना करियर शुरू करने वाले जहान्वी ने 7 साल में काफी तरक्की कर ली है. 28 साल की उम्र में उन्होंने अपना खुद का घर ले लिया है. एक्ट्रेस के पास मुंबई में ही कई प्रॉपर्टी हैं. इनमें बांद्रा वाला घर 30 करोड़ रुपए का है, जो 8 हजार 669 स्क्वायर फीट में फैला है. इस घर में पांच गार्डन और एक पार्किंग एरिया भी है. यहां तक की जहान्वी के गैराज में कई लग्जरी कारें हैं, जिनकी कुल कीमत 5 करोड़ रुपये तक है. इनमें मर्सिडीज बेंज, लेक्सस एलएक्स 570 और बीएमडब्ल्यू एक्स5 जैसी महंगी कारें शामिल हैं.

82 करोड़ है नेट वॉर्थ

भले ही इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि जहान्वी कपूर एक फ़िल्मी परिवार में जन्मी हैं, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में अपने काम से एक अच्छी खासी फैन फ़ॉलोइंग और बैंकेबिलिटी हासिल की है. लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, 2024 तक उनकी नेट वॉर्थ कथित तौर पर 82 करोड़ है. जहान्वी कपूर एक फिल्म के लिए 5 से 10 करोड़ रुपए लेती हैं, जबकि ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह 53 लाख से 1 करोड़ रुपए लेती हैं.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख