खून से भर गया वॉशरूम और कपड़े....Ankita Lokhande ने संभाली थी पति Vicky Jain की हालत, कैसे हुआ था यह हादसा
विक्की ने आगे बताया, हादसा इतना गंभीर था कि पल भर में मेरे कपड़े और पूरा वॉशरूम खून से भर गया था. मुझे खुद को संभालना पड़ा, क्योंकि अगर मैं घबरा जाता तो अंकिता और भी डर जाती.'

रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 17' में नज़र आ चुके अंकिता लोखंडे के पति और बिज़नेसमैन विकी जैन हाल ही में एक खौफनाक हादसे का शिकार हो गए. इस एक्सीडेंट के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दरअसल, विकी का हाथ इतनी बुरी तरह जख्मी हो गया कि डॉक्टरों को 45 टांके लगाने पड़े और साथ ही हाथ की शेप ठीक करने के लिए सर्जरी भी करनी पड़ी.
विक्की जैन ने HT को दिए इंटरव्यू में बताया कि यह घटना 12 सितंबर की दोपहर हुई थी. उन्होंने कहा, 'वह एक आम दिन था मैं छाछ का गिलास उठा रहा था, लेकिन अचानक वह मेरे हाथ से फिसल गया. उसे पकड़ने की कोशिश में मैंने गिलास इतनी जोर से दबा दिया कि वह हाथ में ही टूट गया. नतीजा यह हुआ कि मेरी हथेली और बीच वाली उंगली बुरी तरह कट गई. इतना भयानक एक्सीडेंट मैंने जिंदगी में कभी नहीं देखा था.'
कपड़े और बाथरूम खून से भर गए
विक्की ने आगे बताया, हादसा इतना गंभीर था कि पल भर में मेरे कपड़े और पूरा वॉशरूम खून से भर गया था. मुझे खुद को संभालना पड़ा, क्योंकि अगर मैं घबरा जाता तो अंकिता और भी डर जाती.' विकी ने यह भी खुलासा किया कि जब वे अस्पताल जा रहे थे, तो उन्होंने रास्ते में ही ChatGPT पर इलाज ढूंढने की कोशिश की. इस पर अंकिता लगभग रो पड़ीं और बोलीं, 'इससे क्या हो जाएगा, हमें डॉक्टर के पास ही जाना होगा.'
डॉक्टरों ने बताया डैमेज हुआ टेंडन
अस्पताल पहुंचने पर जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया कि विकी के हाथ पर कई गहरे कट हैं और उनकी बीच वाली उंगली का एक टेंडन (तंतु) भी डैमेज हो चुका है. हाथ की शेप बिगड़ चुकी थी, इसलिए डॉक्टरों को एक री-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी करनी पड़ी, जो करीब 2 घंटे तक चली. इस मुश्किल घड़ी में विकी जैन की मां बिलासपुर गई हुई थीं, इसलिए अस्पताल में उनके साथ सिर्फ अंकिता लोखंडे थीं। विकी ने बताया, 'अस्पताल में सारी जिम्मेदारियां अंकिता ने ही संभाली. वह रो रही थीं, लेकिन फिर भी हिम्मत बनाए रखीं और हर कदम पर मेरा साथ दिया.'