Begin typing your search...

सट्टेबाजी के चक्कर में फंसी ये हसीनाएं, 1xBet कांड में नाम आया सामने, इस दिन होगी पूछताछ

सट्टेबाजी से जुड़े हाई-प्रोफाइल 1xBet कांड में अब ग्लैमर इंडस्ट्री का नाम भी जुड़ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ मशहूर हसीनाओं का नाम इस मामले में सामने आया है, जिन्हें जांच एजेंसियों ने तलब किया है. आरोप है कि इन हस्तियों ने सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से प्रमोशन और ब्रांडिंग के जरिए मोटी कमाई की

सट्टेबाजी के चक्कर में फंसी ये हसीनाएं, 1xBet कांड में नाम आया सामने, इस दिन होगी पूछताछ
X
( Image Source:  Instagram- @urvashirautela and @mimichakraborty )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 14 Sept 2025 6:33 PM IST

ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़ा मामला हर दिन और बड़ा होता जा रहा है. पहले इसे महज़ एक ऑनलाइन फ्रॉड माना जा रहा था, लेकिन अब यह केस बॉलीवुड और क्रिकेट की चमक-दमक तक पहुंच गया है. बड़े पर्दे से लेकर क्रिकेट पिच तक, कई सितारे अब ईडी के निशाने पर हैं.

इस मामले में क्रिकेटर्स से लेकर बड़े-बड़े नामी-जामी लोगों से पूछताछ हो चुकी है. अब इस बार ईडी की रडार पर उर्वशी रौतेला आई हैं, जिन्हें समन भेजा गया है.

उर्वशी रौतेला को ईडी का समन

ताज़ा घटनाक्रम में Enforcement Directorate (ED) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को समन भेजा है. उन्हें 16 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस में पेश होना होगा. उर्वशी का नाम सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. इससे पहले कई बड़े ब्रांड्स और इवेंट्स से जुड़ी यह एक्ट्रेस अब जांच एजेंसी के सवालों का सामना करने वाली हैं.

मिमी चक्रवर्ती भी जांच के घेरे में

सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, राजनीति की दुनिया से भी नाम जुड़ रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती को भी ईडी ने तलब किया है. उन्हें 15 सितंबर को पेश होने के आदेश मिले हैं. इस केस में नेताओं, अभिनेत्रियों और खिलाड़ियों तक का कनेक्शन सामने आना ईडी की जांच को और गंभीर बना रहा है.

क्रिकेटरों से भी पूछताछ

इस जांच में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं. पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना और स्टार क्रिकेटर शिखर धवन से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है. खासतौर पर शिखर धवन से एजेंसी ने करीब आठ घंटे तक सवाल-जवाब किए. धवन का नाम 1xBet ऐप से जुड़े कुछ एंडोर्समेंट्स के कारण सामने आया है.

केंद्र सरकार का बड़ा कदम

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में एक अहम कानून लाकर रियल-मनी ऑनलाइन गेमिंग पर बैन लगा दिया है. इसके बावजूद 1xBet जैसे प्लेटफॉर्म के ज़रिए जारी धंधा अब कई बड़े नामों की मुश्किलें बढ़ा रहा है.

बढ़ती हलचल

हर नए नाम के जुड़ने से 1xBet केस और पेचीदा होता जा रहा है. जहां बॉलीवुड सितारे अपनी इमेज को लेकर चिंतित हैं, वहीं क्रिकेटर्स और नेता भी ईडी की पूछताछ से बच नहीं पा रहे. आने वाले दिनों में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं, जिससे यह मामला और तूल पकड़ने की संभावना है.

bollywood
अगला लेख