Begin typing your search...

जयमाला के बीच पवन सिंह को फोन कर भिड़ीं थी Amrapali Dubey, फिर कैसे टूट गई Akshra Singh संग बहन जैसी दोस्ती

पवन सिंह की इस शादी की खबर सबके लिए शॉकिंग थी, क्योंकि उन्होंने किसी को इनविटेशन तक नहीं दिया था. आम्रपाली ने बताया कि उन्हें भी इसकी जानकारी अक्षरा से मिली थी. बता दें, साल 2018 में पवन सिंह ने ज्योति से शादी रचाई थी, लेकिन अब उनकी शादीशुदा ज़िंदगी बिल्कुल भी खुशहाल नहीं है.

जयमाला के बीच पवन सिंह को फोन कर भिड़ीं थी Amrapali Dubey, फिर कैसे टूट गई Akshra Singh संग बहन जैसी दोस्ती
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 Sept 2025 12:57 PM

भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे हाल ही में सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में पहुंची. इस दौरान उन्होंने अपनी ज़िंदगी और करियर के कई अनसुने किस्से सुनाए. लेकिन सबसे बड़ा खुलासा था उनकी अक्षरा सिंह और पवन सिंह से जुड़ी कहानी. आम्रपाली ने बताया कि कभी अक्षरा सिंह उनकी इतनी करीबी दोस्त थीं कि दोनों का रिश्ता बहनों जैसा था. वह बोली- हम साथ घूमते-फिरते थे, बातें शेयर करते थे, हमारी बॉन्डिंग बहुत स्ट्रॉन्ग थी.' लेकिन एक घटना ने इस दोस्ती को हमेशा के लिए तोड़ दिया. दरअसल, आम्रपाली ने बताया कि जब पवन सिंह शादी कर रहे थे, तब उन्होंने जयमाला के बीच ही पवन को फोन लगाकर सवालों की झड़ी लगा दी.

आम्रपाली ने कहा, 'मैंने उनसे लड़ाई की थी कि आखिर आप अक्षरा के साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं? वो तो आपसे अंधा प्यार करती है, आप उसकी हालत क्यों खराब कर रहे हो?.' आम्रपाली ने यह भी कहा कि उस दौर में अक्षरा सिंह बेहद परेशान थीं और उनकी तबीयत भी ठीक नहीं रहती थी. उन्होंने दर्द भरी बात कहते हुए बताया, 'मैं और निशांत उस मुश्किल वक्त में अक्षरा के साथ खड़े थे, लेकिन बाद में मीडिया में अक्षरा ने हर जगह यही कहा कि उनके साथ कोई नहीं था. यह सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ.' अक्षरा के ऐसे कहने पर लोगों ने मुझे जज किया कि तुम तो उसका साथ दे रही थी.'

पवन सिंह ने मारा ताना

यही वजह रही कि दोनों की गहरी दोस्ती हमेशा के लिए टूट गई. आम्रपाली ने साफ कहा, 'भोजपुरी इंडस्ट्री में मेरी पर्सनल लड़ाई कभी किसी से नहीं हुई, सिर्फ पवन सिंह से मैंने अक्षरा के लिए झगड़ा किया था. आज भी पवन ताना मारते है कहते हैं कि मेरी शादी के दिन तुमने मुझे बहुत बेज्जत किया था.' हालांकि आम्रपाली ने यह भी बताया कि पवन सिंह ने उस वक्त उनसे कभी ऊंची आवाज़ में बात नहीं की. वह बस यही कहते रहे कि 'आप नहीं समझेंगी पंडित जी मैं कुछ नहीं कर सकता, मैं मां की खुशी के लिए शादी कर रहा हूं.'

ज्योति से शादी

पवन सिंह की इस शादी की खबर सबके लिए शॉकिंग थी, क्योंकि उन्होंने किसी को इनविटेशन तक नहीं दिया था. आम्रपाली ने बताया कि उन्हें भी इसकी जानकारी अक्षरा से मिली थी. बता दें, साल 2018 में पवन सिंह ने ज्योति से शादी रचाई थी, लेकिन अब उनकी शादीशुदा ज़िंदगी बिल्कुल भी खुशहाल नहीं है. खुद ज्योति कई बार कह चुकी हैं कि न पवन उनसे बात करते हैं, न ही घर में उनके रिश्ते ठीक हैं.

अगला लेख