Hrithik Roshan को इसलिए कहा जाता है 'ग्रीक गॉड', इस फिल्म से बने थे रातों-रात स्टार
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक की लाइफ में एक ऐसा भी दौर आया था जब डॉक्टरों ने उन्हें कह दिया था कि वह कभी एक्टर नहीं बन सकते. लेकिन फिर कहो ना प्यार से उन्हें रातों-रात शोहरत मिली.
Hrithik Roshan Birthday : ऋतिक रोशन की बॉलीवुड में शुरुआत 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से हुई थी, जो एक बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने 'रोहित' और 'राज' के दो किरदार निभाए थे, और उनकी इस फिल्म में दमदार परफॉर्मेंस ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था, जो उनके पिता हैं, और संगीत भी बहुत ही पॉपुलर हुआ था. इस फिल्म ने न केवल ऋतिक को एक बड़ा स्टार बना दिया, बल्कि उन्हें बेस्ट एक्टर्स के कई अवार्ड भी दिलवाए.
उनके एक्टिंग, डांस और फिटनेस के लिए उन्हें खास पहचान मिली. 'कहो ना प्यार है' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े और ऋतिक की बॉलीवुड यात्रा की शानदार शुरुआत की. इसके बाद, ऋतिक ने अपनी एक्टिंग एबिलिटी को और निखारा और फिल्मों जैसे 'कोई मिल गया' (2006), 'जोधा अकबर' (2008), और 'धूम 2' (2006) में भी शानदार परफॉर्म किया, जिसने उनकी करियर को और भी मजबूती दी. लेकिन क्या उनके फैंस जानते हैं कि एक्टर को ग्रीक ऑफ़ गॉड भी कहा जाता है. आइये जानते हैं क्यों?.
कहलाते है ग्रीक ऑफ गॉड
ऋतिक को देखकर लोग अक्सर उन्हें ग्रीक गॉड भी कहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें पहली बार देखकर आप यही सोचेंगे कि वह किसी ग्रीक गॉड की तरह दिखते हैं. उनके चेहरे की स्पेशल फीचर्स और हरी आंखें किसी ग्रीक देवता से मिलती जुलती हैं. साथ ही उनकी फिटनेस भी कमाल की है. ये सभी बातें उन्हें आम भारतीय से काफी अलग बनाती हैं. ऋतिक रोशन की हर फोटो इस बात की गवाह है कि उनकी बॉडी से लेकर फेस फीचर तक सब कुछ अलग है. इन सभी चीजों के कारण उन्हें बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं ऋतिक ने एक बार नहीं बल्कि कई बार दुनिया के सबसे हैंडसम मेल का खिताब जीता है.
स्कोलियोसिस से पीड़ित थे एक्टर
अपने चाहनेवालों को परफेक्ट दिखने वाले ऋतिक को अपनी फिटनेस पर बहुत ज्यादा काम करना पड़ा. एक समय ऐसा भी आया जब डॉक्टरों कह दिया था कि वह कभी एक्टर नहीं बन पाएंगे और न ही कभी डांस कर पाएंगे. दरअसल एक्टर को बचपन में हकलाने की समस्या थी, 21 साल की उम्र में वे स्कोलियोसिस से पीड़ित हो गए थे. जिसमें उसकी रीढ़ की हड्डी 'S' एंगल हो गई थी. डॉक्टर्स ने कहा कि वह कभी एक्टर नहीं बन सकते और न ही कभी डांस कर सकते हैं. लेकिन एक्टर ने स्कोलियोसिस के इलाज के लिए सर्जरी करवाई थी. यह सर्जरी एक काम्प्लेक्स प्रोसेस था. जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी को सही शेप में लाने के लिए कई तरह के मेडिकल उपाय किए गए थे. ऋतिक ने खुद बताया कि इस सर्जरी के बाद उन्होंने शारीरिक रूप से काफी मेहनत की थी और फिटनेस पर ध्यान फोकस किया था, ताकि वह पूरी तरह से ठीक हो सकें और अपनी फिल्मों में अच्छे से परफॉर्म कर सकें.
बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक
ऋतिक रोशन का करियर सिर्फ अपनी फिल्मों और एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि कुछ विवादों के कारण भी चर्चा में रहा है. वैसे तो वह बेहद प्रोफेशनल और कम विवादों वाले एक्टर माने जाते हैं, लेकिन फिर भी कुछ विवाद ऐसे रहे हैं, जिन्होंने मीडिया में सुर्खियां बटोरीं. जिसमें से उनका और सुजैन के साथ तलाक शामिल है. ऋतिक और सुज़ैन ने साल 2013 में शादी के 13 साल बाद तलाक़ ले लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुज़ैन ने तलाक़ के समय एलिमनी के तौर पर 400 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन उन्हें 380 करोड़ रुपये दिए गए थे. ऋतिक और सुज़ैन के तलाक़ को भारत के सबसे महंगे तलाकों में गिना जाता है. हालांकि, दोनों तरफ़ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. ऋतिक और सुज़ैन की शादी साल 2004 में हुई थी. ऋतिक और सुज़ैन के दो बेटे हैं, रिहान और ऋदान। हालांकि की तलाक़ के बाद, ऋतिक ने सबा आज़ाद को डेट कर रहे है.





