पब में तेलगु एक्ट्रेस Kalpika Ganesh के साथ हुई बदसलूकी, पार्टी में केक लाने पर मचा बवाल; Video Viral
तेलुगु एक्ट्रेस कल्पिका गणेश हैदराबाद के एक पब में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची थी. जहां केक लाने को मैनजेमेंट ने बवाल मचा दिया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ। कल्पिका गणेश हाल ही में 'यशोदा' फिल्म में भी देखा गया था, जिसमें सामंथा रूथ प्रभु मुख्य भूमिका में थी.
तेलुगु एक्ट्रेस कल्पिका गणेश ने अपने बर्थडे के मौके पर हैदराबाद के गाचीबोवली स्थित प्रिज्म पब में एक बेहद तनावपूर्ण और डरावना अनुभव झेला. यह वाकया उस समय हुआ जब वे दोस्तों के साथ अपना बर्थडे मनाने पब पहुंचीं और वहां अपना खुद का केक लाने को लेकर पब स्टाफ से उनकी तीखी बहस हो गई. कल्पिका के अनुसार, उन्होंने अपने बर्थडे पर खुद का केक लाने की परमिशन मांगी थी, लेकिन पब कर्मचारियों ने इसके लिए मना कर दिया.
जब उन्होंने इस फैसले पर सवाल उठाया, तो पब के स्टाफ ने न सिर्फ उनके साथ गलत व्यवहार किया, बल्कि कथित तौर पर उन पर हमला भी किया. स्थिति उस समय और अधिक बिगड़ गई जब पब के मैनेजर ने उन्हें 'फ्री केक' मांगने और जानबूझकर माहौल ख़राब फैलाने का आरोप लगाया. इसके जवाब में कल्पिका ने स्पष्ट किया कि इससे पहले जिन अन्य क्लबों में उन्होंने जश्न मनाया था, वहां इस तरह की कोई समस्या नहीं आई थी.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
घटना के बाद कल्पिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें पब के स्टाफ और मैनेजर के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में वे गुस्से में बिल को फाड़ते हुए भी नजर आ रही हैं. उनका कहना था कि अपमानित महसूस करने के कारण उन्होंने बिल का भुगतान करने से इनकार कर दिया. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'गूगल पर भी सबसे खराब मैनेजमेंट में से एक - सभी रिव्यूज उनके बुरे व्यहवार के कारण खराब हैं... गाचीबोवली स्टेशन के पुलिसकर्मी श्री के. नरसिमुलु और श्री येजस बाबा जिनकी बेटियां और पत्नी हैं जनता की सेवा के नाम पर उपद्रव कर रहे हैं...वे इंसानों से भी बदतर हैं.'
पुलिस में शिकायत दर्ज
घटना के तुरंत बाद कल्पिका गणेश ने गाचीबोवली पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने पब स्टाफ के खिलाफ दुव्यवहार और हमले के आरोप लगाए. पुलिस ने उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और अब जांच की जा रही है. हालाँकि अब एक इस मामले में प्रिज्म पब का कोई बयान सामने नहीं आया.
कल्पिका गणेश का करियर
कल्पिका गणेश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2009 में फिल्म 'प्रयाणम' से की थी. इसके बाद वे 'सरोचारु', 'माई डियर मार्थंडम', 'माँ विंथा गाधा विनुमा', 'हिट: द फर्स्ट केस', और पैरोल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्हें हाल ही में 'यशोदा' फिल्म में भी देखा गया था, जिसमें सामंथा रूथ प्रभु मुख्य भूमिका में थी.





