Begin typing your search...

कौन हैं थाईलैंड की Opal Suchata Chuangsri? 21 साल की उम्र में बनी 2025 की मिस वर्ल्ड

ओपल सुचाता चुआंग्सरी ने मिस थाईलैंड का ताज जीत लिया है और वह 72वीं मिस थाईलैंड बन गई हैं।मिस वर्ल्डफेस्टिवल। अपनी शानदार खूबसूरती और शालीनता से उसने सभी जजों का दिल जीत लिया.

कौन हैं थाईलैंड की Opal Suchata Chuangsri? 21 साल की उम्र में बनी 2025 की मिस वर्ल्ड
X
( Image Source:  Instagram : suchaaata )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 1 Jun 2025 7:26 AM

तेलंगाना के हैदराबाद स्थित HITEX प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित भव्य मिस वर्ल्ड फेस्टिवल 2025 के ग्रैंड फिनाले में थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंग्सरी (Opal Suchata Chuangsri) ने मिस थाईलैंड का ताज जीतकर इतिहास रच दिया। यह प्रतिष्ठित अचीवमेंट्स हासिल कर वह 72वीं मिस थाईलैंड बनीं, जिन्होंने अपनी प्रेसेंजेस, कॉन्फिडेंस और दिलकश सुंदरता के बल पर न केवल जजों का, बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान खींचा. इस प्रतियोगिता में 108 देशों की कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया, जहां सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, बल्कि उद्देश्य, व्यक्तित्व और सामाजिक जिम्मेदारी को भी परखा गया.

ओपल ने हर लेवल पर खुद को साबित किया और न केवल थाईलैंड, बल्कि पूरे एशिया के लिए गौरव का पल रचा. इस ग्रैंड फिनाले की होस्टिंग की मिस वर्ल्ड 2016 स्टेफ़नी डेल वैले और भारत के पॉपुलर प्रेसेंटर सचिन कुंभार ने. रात को और भी रंगीन बना दिया बॉलीवुड के सितारों जैकलीन फर्नांडीज़ और ईशान खट्टर ने, जिन्होंने लाइव परफॉर्मेंस से समां बांध दिया.

भारत की तरफ से रही नंदनी गुप्ता

फिनाले के सबसे भावुक पल में, मौजूदा मिस वर्ल्ड, चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा ने ओपल को ताज पहनाया. इस प्रतियोगिता में मेज़बान देश भारत की तरफ से नंदिनी गुप्ता ने हिस्सा लिया था. हालांकि नंदिनी ताज नहीं जीत पाईं, लेकिन भारत की पूर्व मिस वर्ल्ड 2017, मानुषी छिल्लर ने इस इवेंट में अपनी खास मौजूदगी से सभी का ध्यान खींचा.

कौन हैं ओपल सुचाता चुआंग्सरी

ओपल सुचाता चुआंग्सरी थाईलैंड की 21 वर्षीय मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर हैं, जिन्होंने मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीता है. उनका जन्म 20 मार्च 2003 को थाईलैंड के फुकेट शहर में एक हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़े परिवार में हुआ था. वे थाई, अंग्रेजी और चीनी भाषाओं में एक्सपर्ट हैं, जिसने उन्हें इंटरनेशनल मंचों पर इफेक्टिव कम्युनिकेशन करने में मदद की है. ओपल ने बैंकॉक के ट्रियाम उदोम सुक्सा स्कूल में पढ़ाई की, जहां उन्होंने चीनी स्टडी पर फोकस्ड किया और इंटरनेशनल कल्चर्स में इंट्रेस्ट शो किया. वर्तमान में वे थम्मासत यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल रिलेशन्स और पोलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट की पढ़ाई कर रही हैं. ओपल मैक्सिको सिटी में आयोजित मिस यूनिवर्स 2024 पेजेंट में थर्ड रनर-अप रहीं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने 2025 मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. मिस वर्ल्ड 2025 के फिनाले में एक्टर सोनू सूद के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'हमें वो इंसान बनना चाहिए, जिस पर अपने लोग गर्व करें, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया.

अगला लेख