'ब्याज लेना हराम है...' Shahrukh Khan ने एक रिक्वेस्ट पर बिना पढ़े 'Ittefaq' की स्क्रिप्ट को कहा था 'ओके'
रेनू ने कहा कि बहुत सारे लोग उनके साथ खड़े थे और उनमें से एक शाहरुख खान भी हैं. अब, शाहरुख ने हमारे लिए केवल गेस्ट अपीयरेंस निभाई थी. जब हमें 'इत्तेफाक' बनाना था... शाहरुख और हमारा ऑफिस में बस एक दीवार का फर्क था.

दिवंगत फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा ने हाल ही में शाहरुख खान की दरियादिली की तारीफ की और खुलासा किया कि उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही उनके बेटे अभय चोपड़ा की फिल्म 'इत्तेफाक' का सपोर्ट किया था! अभय चोपड़ा की निर्देशित और लिखित 2017 की फिल्म में अक्षय खन्ना, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा हैं. रेनू चोपड़ा ने याद किया कि शाहरुख ने भी वित्त पर ब्याज लेने से इनकार कर दिया था और कहा था कि यह 'हराम' है.
पिंकविला से बातचीत में रेनू ने कहा कि बहुत सारे लोग उनके साथ खड़े थे और उनमें से एक शाहरुख खान भी हैं. अब, शाहरुख ने हमारे लिए केवल गेस्ट अपीयरेंस निभाई थी. जब हमें 'इत्तेफाक' बनाना था... शाहरुख और हमारा ऑफिस में बस एक दीवार का फर्क था. इसलिए मैंने उनसे मिलने के लिए पूछा कि मैं आपके ऑफिस आपसे मिलने आ जाऊं?.' उन्होंने कहा, 'नहीं नहीं. आप नहीं आओगे रेनू जी, मैं आता हूं. मैंने कहा, 'शाहरुख, आते-आते 3 हफ्ते हो गए हैं, अब मैं ही आ जाती हूं क्योंकि वो काफी बिजी रहते हैं.'
बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही ओके कह दिया
उन्होंने आगे कहा कि किंग खान ने उनका प्यार और सम्मान के साथ बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने मुझे बुलाया और बैठाया और पूछा कि मुझे क्या चाहिए. मैंने कहा कि मेरे पास इनवेस्ट करने के लिए पैसे नहीं हैं, और उन्होंने कहा कि मैं आपकी फिल्म में इनवेस्ट कर दूंगा. मैंने उनसे कहा कि बाकी मेरे बच्चे पूरी तरह से दिल लगा के पिक्चर बनायेंगे क्योंकि यह मेरे छोटे बेटे की पहली फिल्म 'इत्तेफाक' थी. रेनू ने आगे कहा, 'शाहरुख ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही 'ओके' कह दिया. उनका फंडा था, 'मैं कभी घोड़े का सपोर्ट नहीं करूंगा, मैं जॉकी का सपोर्ट करूंगा।' उन्होंने कहा कि अगर आपका बेटा इसका सपोर्ट कर रहा है तो मैं इसका सपोर्ट करूंगा.'
ब्याज लेना हराम है
उनकी दरियादिली के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज तक पैसा 50-50 रुपये ही रहा है और जब तस्वीर ख़त्म हो जाती है, तो अन्य सभी finance की तरह, एक ब्याज दर होती है. उन्होंने कहा, 'नहीं, ये हराम है मेरे लिए. मैं नहीं लूंगा.' बता दें कि 'इत्तेफाक' नवंबर 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले थे.