Begin typing your search...

'Chhaava' के आगे फीकी पड़ी 'Mere Husband Ki Biwi', फर्स्ट वीकेंड में 4.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई. रोमांटिक कॉमेडी, मुदस्सर अज़ीज़ की लिखित-निर्देशित और वाशु भगनानी, जैकी भगनानी प्रोड्यूस्ड एक कॉम्प्लिकेटेड लव ट्रायंगल बेस्ड फिल्म है.

Chhaava के आगे फीकी पड़ी Mere Husband Ki Biwi, फर्स्ट वीकेंड में 4.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 Feb 2025 6:00 AM IST

मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की. हालांकि, सैकनिलक के अनुसार, फिल्म से बेहतर परफॉर्म की उम्मीद थी, लेकिन यह लगातार स्थिर बनी हुई है. ट्रेड ट्रैकिंग साइट के मुताबिक, अर्जुन, भूमि और रकुल की फिल्म ने पहले दिन 1.3 करोड़ का कलेक्शन किया.

मिलीजुली से पॉजिटिव रिव्यू मिलने के बाद, यह अपने पहले शनिवार को स्थिर रही और 1.7 करोड़ की कमाई की. अपने पहले रविवार (तीसरे दिन) में फ़िल्म ने 1.03 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे इसकी कुल कमाई 4.23 करोड़ हो गई. फिल्म को विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की छावा से कड़ी टक्कर मिल रही है.

36.68 करोड़ का कलेक्शन

ऐतिहासिक ड्रामा, जो 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी है, अपने दूसरे सप्ताह में भी धीमी होने के कोई संकेत नहीं दिख रही है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपने दूसरे रविवार को 36.68 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे इसकी कुल कमाई 323.43 करोड़ हो गई.

मेरे कंट्रोल में नहीं

फिल्म के निर्देशक मुदस्सर ने 'छावा' के साथ हुए थिएटर क्लैश को लेकर बॉलीवुड हंगामा को बताया, 'सर, 'मेरा पैगाम मोहब्बत है, जहां तक ​​पहुंचें!' 'छावा' की प्रजेंस और एब्सेंस में फिल्म क्या करती है, यह मेरे कंट्रोल में नहीं है. लोगों का एंटरटेनमेंट करने के लिए अपना बेस्ट परफॉर्म करना ही एकमात्र ऐसी चीज है जो मेरे कंट्रोल में है. मैं हमेशा अपने परिवारों, अपनी महिला दर्शकों, अपने कॉमिक लवर्स से अपील करूंगा और बाकी को सर्वशक्तिमान पर छोड़ दूंगा.'

कॉम्प्लिकेटेड लव ट्रायंगल

रोमांटिक कॉमेडी, मुदस्सर अज़ीज़ की लिखित-निर्देशित और वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा उनके बैनर पूजा एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस्ड, एक दिल्ली प्रोफेशनल (अर्जुन कपूर) की कहानी है जो एक कॉम्प्लिकेटेड लव ट्रायंगल को नेविगेट करता है जब उसकी एक्स वाइफ (भूमि पेडनेकर) उस्की लाइफ में वापस आती है जैसे ही वह किसी नए लड़की (रकुल प्रीत सिंह) के प्यार में पड़ने लगता है, जिससे गलतफहमियों की एक सीरीज शुरू हो जाती है.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख