Begin typing your search...

एक्ट्रेस के जी का जंजाल बनी Lionel Messi संग तस्वीर, Subhashree Ganguly कौन? जिन्हें मिली जान से मारने की धमकी?

सुभाश्री ने यह भी सवाल उठाया कि सिर्फ उन्हें ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है. दौरे पर मेस्सी से कई अन्य सेलेब्रिटी भी मिले थे. उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड से करीना कपूर गईं. शाहरुख खान ने तस्वीरें नहीं लीं क्या? मेरी गलती क्या है? मुझे किसी की एक्स गर्लफ्रेंड कहकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

एक्ट्रेस के जी का जंजाल बनी Lionel Messi संग तस्वीर, Subhashree Ganguly कौन? जिन्हें मिली जान से मारने की धमकी?
X
( Image Source:  Instagram : subhashreeganguly_real )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 16 Dec 2025 1:00 PM

बंगाली फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सुभाश्री गांगुली (Subhashree Ganguly) ने दुनिया के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. ये तस्वीरें कोलकाता में मेस्सी के 'GOAT इंडिया टूर 2025' के दौरान ली गई थी. लेकिन इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद सुभाश्री को ऑनलाइन काफी तीखी आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. ट्रोलिंग इतनी ज्यादा हो गई कि उनके छोटे बच्चों को जान से मारने की धमकियां तक मिलने लगी.

यह पूरा विवाद शनिवार को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में हुए इवेंट से शुरू हुआ. वहां मेस्सी को देखने के लिए 60,000 से ज्यादा फैंस जमा हुए थे. लेकिन भीड़ को सही तरीके से कंट्रोल नहीं किया गया, जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई. नाराज फैंस ने बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी. मेस्सी को स्टेडियम से जल्दी निकालना पड़ा और इवेंट सिर्फ 20 मिनट ही चला. फैंस बहुत निराश हुए क्योंकि उन्हें मेस्सी ठीक से दिखाई भी नहीं दिए.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

एक्ट्रेस ने बताया पूरा मामला

सुभाश्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके अपनी सफाई दी. उन्होंने बताया कि उन्हें ऑफिशियल इनविटेशन मिला था और वे बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का रिप्रेजेंट करने गई थी. सुबह करीब 8:30 बजे वे होटल पहुंचीं, जहां उनकी मेस्सी से पहली मुलाकात हुई. सुबह 10:00 से 10:15 बजे के बीच उन्होंने तस्वीरें खिंचवाईं. जब वे होटल से निकल रही थीं, तो मेस्सी की पीआर टीम ने सुरक्षा और यात्रा की सुविधा के लिए उन्हें स्टेडियम तक साथ चलने को कहा.

ट्रोलर्स से पूछा सवाल

मेस्सी करीब 11:30 बजे स्टेडियम पहुंचे, तब तक वहां स्थिति तनावपूर्ण हो चुकी थी. सुभाश्री एक तंबू में बैठी थीं और उन्हें मेस्सी दूर से भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहे थे. उन्होंने साफ कहा कि इस सारी गड़बड़ी के लिए आर्गेनाइजर जिम्मेदार हैं. वे पूछती हैं, 'मैं मैदान पर खड़ी थी क्या? या किसी का नजारा रोक रही थी? आलोचना सुनकर ऐसा लगता है जैसे मैं मेस्सी के बगल में मैदान पर खड़ी होकर पोज दे रही थी. होटल जाकर तस्वीरें खिंचवाना क्या गलत है? अगर तस्वीरें गलत समय पर पोस्ट हो गईं, तो शायद यह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ.'

मिलने तो करीना कपूर भी गई थी

सुभाश्री ने यह भी सवाल उठाया कि सिर्फ उन्हें ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है. दौरे पर मेस्सी से कई अन्य सेलेब्रिटी भी मिले थे. उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड से करीना कपूर गईं. शाहरुख खान ने तस्वीरें नहीं लीं क्या? मेरी गलती क्या है? मुझे किसी की एक्स गर्लफ्रेंड कहकर मजाक उड़ाया जा रहा है. अब 2026 आने वाला है, फिर भी महिलाएं ही महिलाओं पर इस तरह हमला कर रही हैं. क्या यही व्यवहार मेरे साथ करने का फैसला किया है आपने?.'

बच्चों को मिली जान से मारने की धमकियां

शुरुआत में सुभाश्री ने आलोचना को नजरअंदाज कर दिया, क्योंकि वे समझती थीं कि फैंस इमोशनल होकर गुस्सा निकाल रहे हैं. लेकिन जब ट्रोलिंग हद से ज्यादा हो गई और उनके बच्चों को धमकियां मिलने लगीं, तो उन्होंने बोलना जरूरी समझा. एक मां होने के नाते वे ऐसी धमकियों को बर्दाश्त नहीं कर सकती. उनके पति राज चक्रवर्ती (जो फिल्ममेकर और विधायक भी हैं) ने भी उनकी सपोर्ट की और ट्रोल्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

कौन हैं सुभाश्री गांगुली

सुभाश्री गांगुली एक प्रसिद्ध बंगाली फिल्म एक्ट्रेस हैं, जो मुख्य रूप से टॉलीवुड (बंगाली सिनेमा) में काम करती हैं. वे बंगाली सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और लीड एक्ट्रेस में से एक हैं. 2006 में उन्होंने रियलिटी शो 'Fairever Anandalok Nayikar Khonje' जीता, जिसके बाद वे मॉडलिंग करने लगी. फिल्मी करियर की शुरुआत 2008 में ओडिया फिल्म 'Mate Ta Love Helare' से हुई. उसी साल बंगाली फिल्म 'Pitribhumi' से टॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्में हैं- चैलेंज, Paran Jai Jaliya Re, Romeo, Khokababu, Boss, Parineeta, Bachchan आदि. वे एक ट्रेंड डांसर भी हैं और फिटनेस की बहुत शौकीन हैं. सुभाश्री की शादी मशहूर बंगाली फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज चक्रवर्ती से 11 मई 2018 को हुई. राज तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक भी हैं. इस कपल के दो बच्चे हैं एक बेटा युवान और एक बेटी यालिनी.

अगला लेख