Begin typing your search...

'तारक मेहता' फेम शैलेश लोढ़ा के पिता का निधन, दुख में डूबे ऐक्‍टर

तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा के पिता का निधन, दुख में डूबे ऐक्‍टर
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 1 Sept 2024 5:34 PM IST

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मशहूर ऐक्टर रहे शैलेश लोढ़ा के पिता श्याम सिंह लोढ़ा के निधन के बाद वह टूट गए हैं। उन्‍होंने एक भावुक पोस्ट के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पिता के निधन की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है।

अपने इस पोस्ट में शैलेश ने बताया है कि कैसे उनके पिता उनके लिए दुनिया की सबसे बड़ी प्रेरणा थे और वह आज जो कुछ भी हैं, अपने पिता की वजह से ही हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है। इसमें शैलेश अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा है कि वह आज जो भी हैं, बस अपने पिता की ही परछाई हैं।

शैलेश लोढ़ा ने शेयर किए गए पोस्‍ट में लिखा कि आज सुबह के सूरज ने पूरा जगत तो रोशन कर दिया लेकिन हमारी जिंदगी में अब अंधेरा हो गया है। पापा ने आज देह का त्याग किया है। अगर आंसुओं की भाषा होती तो कुछ लिख पाता, एक बार फिर से कह दीजिए ना बबलू।

शैलेश के इस पोस्ट के नीचे फिल्‍म और टीवी इंडस्ट्री के तमाम दोस्त और उनके चाहने वाले कमेंट के जरिए उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। शैलेश के इस भावुक पोस्ट के नीचे उनके 'तारक मेहता' शो के कुछ को-स्टार्स ने भी कमेंट किया है। शो में मिसेज हाथी का किरदार निभाने वालीं अंबिका रांजणकर ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ 'ओम शांति' कहते हुए श्रद्धांजलि दी है। वहीं, मिसेज भिड़े का किरदार निभाने वालीं सोनारिका जोशी ने हाथ जोड़कर श्रीराम लिखा है। रोशन सोढ़ी का रोल प्‍ले कर चुकीं जेनिफर मिस्त्री ने भी 'ओम शांति' लिखते हुए शैलेश लोढ़ा को खुद का ख्याल रखने की सलाह दी है।

shailesh lodhashyam singh lodha passed awaytaarak mehta ka ooltah chashmah
अगला लेख