अक्षय कुमार के चलते बढ़ेंगी सनी देओल की मुश्किलें
अक्षय की फिल्म 'स्काईफोर्स' का पोस्टपोन होना सनी देओल पर भारी पड़ सकता है।

अक्षय कुमार के लिए साल 2024 अब तक कुछ खास नहीं रहा। वह लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद एक बड़ी हिट का इंतजार कर रहे हैं। पिछले महीने 15 अगस्त को रिलीज हुई उनकी फिल्म 'खेल खेल में' को बाकी फिल्मों के मुकाबले अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ऐसे में माना जा रहा है कि लोग उन्हें उनके कॉमेडी और चुटीले वाले रोल्स में देखना चाह रहे हैं।
'स्काईफोर्स' हुई पोस्टपोन
इस साल अक्षय की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘सरफिरा’ जैसी इंटेंस फिल्में नहीं चलीं। उनकी 2 और फिल्में और रिलीज होने वाली हैं जिसमें से एक 'वेलकम टू द जंगल' है जो कि कॉमेडी है। वहीं, दूसरी फिल्म 'स्काईफोर्स' है जिसे पोस्टपोन कर दिया गया है। क्या अक्षय कुमार की बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद मेकर्स ने यह फैसला लिया है? चूंकि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘सरफिरा’ जैसी फिल्में नहीं चलीं, इसलिए कहा जा रहा है कि शायद मेकर्स ने 'स्काईफोर्स' आगे बढ़ा दी है।
क्लैश के कारण उठाया नुकसान
दूसरी तरफ, कहानी और स्टारकास्ट के अलावा अक्षय की पिछली फिल्मों के न चलने का कारण अन्य फिल्मों के साथ क्लैश भी है। ऊपर बताई गईं तीनों ही फिल्में ऐसे वक्त पर आईं जब पहले से ही कोई न कोई फिल्म रिलीज हो रही थी। इसका काफी नुकसान अक्षय की फिल्म को झेलना पड़ा है लेकिन खबरों की मानें तो अक्षय की फिल्म 'स्काईफोर्स' का पोस्टपोन होना सनी देओल पर भारी पड़ सकता है।
अक्षय कुमार की फिल्म कब होगी रिलीज?
अक्षय की 'स्काईफोर्स' इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी। इसी बीच एक रिपोर्ट छपी जिससे पता लगा कि यह पोस्टपोन हो गई है। यह पिक्चर इस साल नहीं आएगी। रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि पिक्चर अगले साल 24 जनवरी 2025 में दस्तक दे सकती है। गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म को लाने की प्लानिंग हो गई है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अब तक ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। जल्द ही फैंस के साथ नई रिलीज डेट शेयर कर दी जाएगी।
'स्त्री 2' के फिल्म के टीजर के अटैच होने की थीं खबरें
15 अगस्त 2024 को 3 बड़ी फिल्में आईं। पहले चर्चा थी कि ‘स्त्री 2’ के साथ ही 'स्काईफोर्स' का टीजर अटैच कर दिया जाएगा क्योंकि 'स्त्री 2' की तरह यह भी मैडॉक फिल्म प्रोडक्शन और जियो स्टूडियोज की फिल्म है लेकिन इसके बाद अक्षय कुमार की फिल्म को पोस्टपोन करने का फैसला ले लिया गया तो टीजर को फिल्म के साथ नहीं दिखाया गया। ऐसी भी जानकारी मिली है कि अब इस साल अक्षय कुमार की कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी। इस साल उनकी 3 फिल्में ऑलरेडी आ चुकी हैं।
पीरियड एरियल ऐक्शन थ्रिलर 'स्काईफोर्स'
'स्काईफोर्स' की बात करे तो इसमें सारा अली खान, वीर पहाड़िया और निम्रत कौर जैसे ऐक्टर्स भी दिखाई देंगे। यह एक पीरियड एरियल ऐक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं। ऐसा पता लगा है कि वीर पहाड़िया के कोच का किरदार अक्षय निभाने वाले हैं। यह रियल लाइफ इंसिडेंट पर बेस्ड होगी। इसे इंडियन एयरफोर्स की सबसे बड़ी जीत पर दिखाया जाएगा। दोनों ही ऐक्टर्स फिल्म में एयरफोर्स ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं।
सनी देओल की कैसे बढ़ने वाली हैं मुश्किलें?
सनी देओल इस वक्त अपने अगले प्रोजेक्ट्स की तैयारियों में जुटे हुए हैं। जल्द ही वह ‘बॉर्डर 2’ पर काम शुरू कर देंगे। हाल ही में उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है जिसका नाम 'लाहौर 1947' है। इसमें प्रीति जिंटा, सनी के बेटे करण समेत कई ऐक्टर्स दिखाई देने वाले हैं। ऐसी चर्चा है कि 26 जनवरी 2025 को यह फिल्म भी रिलीज होगी। अगर ऐसा होता है तो अक्षय की 'स्काईफोर्स' के 2 दिन बाद यह आ जाएगी और ऐसे में एक और बड़ा क्लैश देखने को मिल सकता है।