Begin typing your search...

Sunita Ahuja ने बताया क्यों Govinda ने ठुकराई Devdas में चुन्नीलाल की भूमिका, कहा- मुझे बहुत खुशी है

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बताया कि उनके पति ने इस अवसर को क्यों ठुकरा दिया. सुनीता ने यह भी तर्क दिया कि उनके पति को आज उतनी फिल्में क्यों नहीं मिल रही हैं जितनी पहले मिला करती थीं.

Sunita Ahuja ने बताया क्यों Govinda ने ठुकराई Devdas में चुन्नीलाल की भूमिका, कहा- मुझे बहुत खुशी है
X
( Image Source:  Instagram : sunita.ahuja.7583 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 5 Jan 2025 6:14 PM IST

क्या आप जानते हैं कि 2002 की हिट पीरियड रोमांस फिल्म में देवदास में सपोर्टिव रोल में चुन्नीलाल की भूमिका निभाने के लिए गोविंदा संजय लीला भंसाली की पहली पसंद थे? हिंदी रश के साथ एक नए इंटरव्यू में, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बताया कि उनके पति ने इस अवसर को क्यों ठुकरा दिया.

सुनीता ने कहा, 'वह चुन्नीलाल का किरदार क्यों निभाएंगे? वह बहुत बड़े स्टार थे. वह सेकंड लीड रोल क्यों निभाएंगे? यह उनकी पसंद है. आप गोविंदा को चुन्नीलाल का रोल नहीं दे सकते. उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वह नहीं करना चाहते थे. सुनीता ने आगे कहा, 'मुझे ख़ुशी है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया. एक टॉप स्टार होने के नाते ऐसी भूमिका क्यों स्वीकार की जाएगी? वह 80, 90 और 2000 के दशक के दौरान एक टॉप स्टार थे. आप उन्हें ऐसा रोल क्यों ऑफर करेंगे. उन्होंने इसे बहुत अच्छी तरह से संभाला; मैं इतनी काइंड नहीं होती.'

वह हिरो नंमर वन है

सुनीता ने यह भी तर्क दिया कि उनके पति को आज उतनी फिल्में क्यों नहीं मिल रही हैं जितनी पहले मिला करती थीं. वह एक व्यक्ति है, वह एक गांव का लड़का है, वह उन ग्रुप्स में से किसी में शामिल नहीं होगा. वह अपना ग्रुप बनाता है और उनके साथ घुलमिल जाता है. वो नहीं जाएगा किसी को गुलामी करने वह वह अपनी ही दुनिया में है, उसके दिमाग में हीरो नंबर 1 है.' गोविंदा अगली बार बाए हाथ का खेल, पिंकी डार्लिंग, और लेन डेन: इट्स ऑल अबाउट बिजनेस - तीन कॉमेडीज़ में दिखाई देंगे, जिनकी घोषणा उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अपनी हालिया अपीयरेंस में की थी.

सबसे महंगी फिल्म

हालांकि बाद में चुन्नूलाल की भूमिका जैकी श्रॉफ को मिल गई. 'देवदास' शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के 1917 के इसी नाम के नॉवेल अडॉप्टेशन था. भंसाली के इस अडॉप्टेशन फिल्म में, शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था, जबकि ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने उनकी गिर्ल्फ्रेंड्स पारो और चंद्रमुखी की भूमिका निभाई। फिल्म में किरण खेर, दीना पाठक और टीकू तल्सानिया भी थे. इसका प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया था. उस समय की 50 करोड़ की सबसे महंगी फिल्मों में से एक, इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 168 करोड़ की कमाई की.

bollywood moviesbollywood
अगला लेख