Sky Force Trailer : भारत की पहली एयरस्ट्राइक टीम लेकर आ रहे हैं Akshay Kumar, इस खास दिन रिलीज होगी फिल्म
ट्रेलर में वीर पहाड़िया के करैक्टर का इंट्रो दिया गया है, जो एक अन्य इंडियन एयर फाॅर्स ऑफिसर स्काई फोर्स के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत कर रहा है.

Sky force trailer: संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर द्वारा डायरेक्टर, इस एरियल एक्शन एंटरटेनर फिल्म की पहली झलक रविवार को जारी की गई. मैडॉक फिल्म्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर तीन मिनट से अधिक लंबा ट्रेलर पोस्ट किया. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कई भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का किरदार दुश्मनों से लोहा लेने के लिए तैयार है.
आईएएफ अधिकारी अक्षय ने अपने सीनियर्स से अपनी माइंडसेट बदलने और शहीदों की मौत का बदला लेने के लिए पहला हवाई हमला करने का आर्डर दिया. जब उन्हें बताया गया कि भारत एक शांतिप्रिय देश है, तो उन्होंने कहा, 'दूसरा गाल नेता दिखाते हैं, हम फौजी नहीं. यह एक कोट के संदर्भ में है, 'अगर कोई तुम्हारे एक गाल पर थप्पड़ मारे, तो दूसरा गाल आगे कर दो.'
फिल्म में नजार आएंगी सारा अली खान
ट्रेलर में वीर पहाड़िया के करैक्टर का इंट्रो दिया गया है, जो एक अन्य इंडियन एयर फाॅर्स ऑफिसर स्काई फोर्स के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत कर रहा है. फिर वीर और अक्षय टीम बनाकर दुश्मनों के खिलाफ मिशन का लीड करते हैं. हालांकि, वीर का विमान हिट हो जाता है, और बाद में, अक्षय के करैक्टर से पता चलता है कि वह कार्रवाई में गायब है. सारा अली खान वीर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पति का इंतजार करती है. ट्रेलर में निम्रत कौर भी हैं.
एपिक सिनेमेटिक एक्सपीरियंस
अक्षय ने ट्रेलर को एक्स पर शेयर किया. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'इस गणतंत्र दिवस पर, एक वीर बलिदान की अनकही कहानी का गवाह बनें - भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की कहानी...मिशन #स्काईफोर्स - 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में.' ट्रेलर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैंस ने कहा, 'एपिक सिनेमेटिक एक्सपीरियंस का इंतजार है.' दूसरे शख्स ने लिखा, 'लीजेंड अक्षय कुमार एक्शन में, कॉमेडी में, ड्रामा में, देशभक्ति में.' एक अन्य ने लिखा, 'एक्टर + डांसर + सिंगर + पैन वर्ल्ड स्टार + मोटिवेटर + बेस्ट एंटरटेनर + हैंडसम + डायमंड हार्ट वाला व्यक्ति = अक्षय कुमार सर.'
इस जनवरी में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की टीम के मुताबिक, 'स्काई फोर्स' एक अनकही सच्ची कहानी है जो वर्दी में उन सभी लोगों की बहादुरी, भावना और देशभक्ति को दर्शाती है. फिल्म का निर्माण दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक ने किया है. 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.