Begin typing your search...

Animal को 'एंटी-फेमिनिस्ट' फिल्म नहीं समझती Tripti Dimri, कहा- मेरे लिए बड़ी फिल्म मिलना ज्यादा बड़ी बात थी

फिल्मफेयर के साथ एक नए इंटरव्यू में, तृप्ति ने शेयर किया कि उन्होंने यह भूमिका क्यों निभाई और उन्होंने कभी भी फिल्म को 'एंटी-फेमिनिस्ट' के रूप में नहीं देखा.

Animal को एंटी-फेमिनिस्ट फिल्म नहीं समझती Tripti Dimri, कहा- मेरे लिए बड़ी फिल्म मिलना ज्यादा बड़ी बात थी
X
( Image Source:  Instagram : tripti_dimri )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 13 Feb 2025 1:23 PM IST

तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की 'एनिमल' में अपने छोटी लेकिन इम्प्रेससिव परफॉरमेंस से ध्यान खींचा. रणबीर कपूर स्टारर 2023 की रिलीज़ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, लेकिन इसे कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. जहां कई लोगों ने इसे टॉक्सिक मस्क्युलिनिटी को बढ़ावा देने वाला बताया.

फिल्मफेयर के साथ एक नए इंटरव्यू में, तृप्ति ने शेयर किया कि उन्होंने यह भूमिका क्यों निभाई और उन्होंने कभी भी फिल्म को 'एंटी-फेमिनिस्ट' के रूप में नहीं देखा. इंटरव्यू के दौरान, जब तृप्ति से पूछा गया कि उन्होंने 'कला' के ठीक बाद एक ' 'एंटी-फेमिनिस्ट' फिल्म करने का फैसला क्यों किया, तो उन्होंने कहा, 'मैंने इसे 'एंटी-फेमिनिस्ट' फिल्म के रूप में नहीं देखा. मैं फिल्मों को ऐसे टैग नहीं देती. 'बुलबुल' और 'कला' करते समय भी मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक फेमिनिस्ट फिल्म कर रही हूं. मैं किरदारों से जुड़ी, मुझे डायरेक्टर्स पर भरोसा था और मुझे लगा कि मुझे यह करना चाहिए.'

अंत में सिम्पैथी मिलती है

एक्ट्रेस में आगे कहा, 'यहां तक ​​कि जब 'एनिमल' मुझे ऑफर की गई, तब भी मैं संदीप सर से मिली और उन्होंने समझाया. उन्होंने मुझे कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया, उन्होंने मेरे किरदार के बारे में बताया. मेरे लिए, जो इंट्रेस्टिंग था वह यह था कि मैंने अब तक केवल अच्छे और अच्छे व्यक्ति की भूमिकाएं निभाई हैं - जिन्हें अंत में सिम्पैथी मिलती है, और मुझे लगा कि यह मेरे लिए एक अच्छी जगह है जहां मैं यह किरदार निभाऊंगी.'

मेरी आंखों में मासूमियत देखना चाहते थे

उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने बहुत दिलचस्प बात कही..वह मेरी आंखों में मासूमियत और काइंडनेस देखना कहते थे. लेकिन अंदर ही अंदर मेरे दिल में वह मिशन होना चाहिए, जिसे मैं पूरा करना चाहती हूं. अब तुम वहां कैसे पहुंचोगे, यही मेरा काम था. मुझे यह चैलेंजिंग और दिलचस्प लगा, इसी वजह से मैंने हां कहा - फिर बेशक, हर कोई एक बड़ी फिल्म करना चाहता है. उस समय तक, मैं एक एक्ट्रेस थी, जिसने 'बुलबुल', 'कला' और जो भी फिल्में ऑफर की जा रही थीं, वे केवल उसी प्रकार की फिल्में थीं. मुझे ऐसी फिल्में करना पसंद होगा और मैं ऐसा करना जारी रखूंगी.' हालांकि, उस वक्त मेरे लिए बड़ी फिल्म मिलना बहुत बड़ी बात थी, हो सकता है, मुझे कुछ नया सीखने को मिले और मैं यह भी देख सकूं कि बड़ी फिल्में कैसे बनती हैं.'

'धड़क' 2 आएंगी नजर

तृप्ति ने 2024 में कई फिल्मों में काम किया. उनके पास विक्की कौशल के साथ 'बैड न्यूज़', राजकुमार राव के साथ 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया' 3 है. वह 'धड़क' 2 में सिद्धांत चतुवेर्दी के साथ नजर आएंगी.

bollywood moviesbollywood
अगला लेख