Begin typing your search...

माता की चौकी पर सुधा चंद्रन को देवी आईं या ड्रामा? Viral Video पर सोशल में बना मजाक तो कहा- मेरे कुछ संबंध हैं

माता की चौकी के दौरान सुधा चंद्रन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही बहस छिड़ गई. किसी ने इसे आस्था से जोड़ दिया, तो किसी ने इसे महज़ एक्टिंग या ड्रामा बता दिया. अब इस वीडियो पर खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ दी है.

माता की चौकी पर सुधा चंद्रन को देवी आईं या ड्रामा? Viral Video पर सोशल में बना मजाक तो कहा- मेरे कुछ संबंध हैं
X
( Image Source:  instagram-@statemirrornhindi )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Jan 2026 5:50 PM IST

टीवी और सिनेमा की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकीं सुधा चंद्रन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी नए शो या किरदार की वजह से नहीं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से फैल गया, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया. वीडियो में एक्ट्रेस माता की चौकी के दौरान कुछ ऐसा करती दिखीं, जिन्हें देखकर हर किसी ने अपनी-अपनी राय बना ली.

दरअसल माता की चौकी के दौरान एक्ट्रेस कभी गुस्सा, तो दूसरे ही पल काटने लगी. जहां कुछ लोगों ने उनकी इस हरकत को ड्रामा बताया और एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया. अब इस मामले में सुधा चंद्रन ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है और उन्होंने बताया कि आखिर उस दिन क्या हुआ था.

सुधा चंद्रन को आई माता

वायरल क्लिप में सुधा चंद्रन भक्ति के माहौल में डूबी हुई दिखती हैं. कभी उनके चेहरे पर मुस्कान है, तो कभी आंखों से आंसू बहते नजर आते हैं. कुछ पलों में वह भावनाओं में इतनी बह जाती हैं कि उनका बिहेवियर लोगों को नॉर्मल नहीं लगा. इसी दौरान वह संतुलन खोती दिखती हैं और आसपास मौजूद लोग उन्हें संभालते नजर आते हैं.

सोशल पर लोगों ने बताया ड्रामा

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई. किसी ने इसे आध्यात्मिक एक्सपीरियंस बताते हुए कहा कि एक्ट्रेस पर देवी आई है. कुछ लोगों ने अंदाजा लगाया कि यह किसी शूटिंग का हिस्सा हो सकता है. वहीं, कुछ ऐसे भी यूजर्स थे, जिन्होंने इसे ओवरएक्टिंग, ड्रामा या पूरी तरह से बनावटी करार दे दिया.

मेरे कुछ ऐसे कनेक्शन हैं

इतनी चर्चाओं और अटकलों के बीच आखिरकार सुधा चंद्रन ने खुद सामने आकर अपनी बात रखी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है. उनके कुछ कनेक्शन्स हैं, जिनकी वह बेहद इज्जत करती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग मजाक उड़ाते हैं, उनसे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उनके लिए वे लोग ज्यादा मायने रखते हैं, जो इस अनुभव से खुद को जोड़ पाते हैं और इसे महसूस करते हैं.

कौन हैं सुधा चंद्रन?

सुधा चंद्रन जानी-मानी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक शानदार भरतनाट्यम डांसर भी हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और मराठी फिल्मों व टीवी शोज़ में भी काम किया है, जिससे उन्हें अलग-अलग भाषाओं के दर्शकों ने खूब पसंद किया. सुधा चंद्रन को सबसे ज्यादा पहचान साल 1985 में आई फिल्म ‘मयूरी’ से मिली. इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में भी अपनी मजबूत पहचान बनाई. टीवी दर्शकों के बीच वह खास तौर पर ‘कहीं किसी रोज़’ सीरियल में रमोला सिकंद के किरदार के लिए मशहूर हुईं. सुधा चंद्रन रियलिटी शोज़ में भी नजर आईं, जहां उन्होंने ‘डांस जोड़ी डांस’ जैसे शोज में जज बनींई. वहीं ‘नागिन’ सीरीज के सीजन 1, 2, 3 और 6 में यामिनी का किरदार निभाकर उन्होंने एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बना ली.

Viral Videobollywood
अगला लेख