9 साल की उम्र में टूटा परिवार, बचपन में 50 रुपये के लिए किया काम; अब एक्टिंग करियर में डेब्यू करने जा रहा सबसे महंगा सिंगर-म्यूजिशियन
ए.आर. रहमान आज 6 जनवरी 2026 को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. 6 जनवरी 1967 को चेन्नई में जन्मे रहमान भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे महान संगीतकारों में गिने जाते हैं. बचपन में पिता आर.के. शेखर के निधन के बाद उन्होंने गरीबी और संघर्ष का सामना किया. 11 साल की उम्र में काम शुरू करने वाले रहमान ने मणिरत्नम की फिल्म 'रोजा' से इतिहास रच दिया.
A.R. Rahman 59th Birthday: ए.आर. रहमान (A.R. Rahman) भारत के सबसे टैलेंटेड और ग्रेट म्यूजिशियन में से एक हैं. उनका टैलेंट इतना खास है कि सदियों में एक बार ही कोई ऐसा कलाकार आता है. उनका जन्म 6 जनवरी 1967 को चेन्नई में हुआ था और आज, 6 जनवरी 2026 को वे अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. रहमान ने दुनिया भर की कला और म्यूजिक की दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव लाया है. उन्हें दो ऑस्कर अवार्ड और दो ग्रैमी अवॉर्ड मिल चुके हैं. लेकिन उनकी सफलता की कहानी बहुत आसान नहीं थी. एक गरीब परिवार से शुरू करके आज वे भारत के सबसे अमीर संगीतकारों में से एक हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ करीब 1,728 करोड़ रुपये के आसपास है.
उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय तब शुरू हुआ जब वे सिर्फ 9 साल के थे. साल 1976 में उनके पिता आर.के. शेखर, जो मलयालम फिल्मों के एक मशहूर संगीतकार और कंडक्टर थे, की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. पिता के जाने से परिवार पर बहुत बड़ा आर्थिक संकट आ गया. उनकी मां करीमा बेगम को घर चलाने के लिए पिता के संगीत के सामान को किराए पर देना पड़ा. रहमान को याद है कि चौथी क्लास में पढ़ते समय उन्हें स्कूल से बाहर निकालकर पिता के अंतिम संस्कार में ले जाया गया था. यह याद आज भी उन्हें दुखी कर देती है.
छोटी उम्र में करना पड़ा काम
सामान्य बचपन न मिलने की वजह से रहमान को बहुत छोटी उम्र में ही काम शुरू करना पड़ा. 11 साल की उम्र में वे परिवार की मदद के लिए संगीत में काम करने लगे. उनकी पहली कमाई सिर्फ 50 रुपये थी, जो उन्हें रिकॉर्ड प्लेयर चलाने के लिए मिली. घर में पहला रिकॉर्डिंग स्टूडियो बनाने के लिए उनकी मां ने अपने गहने बेच दिए और एक एम्पलीफायर तथा इक्वलाइज़र खरीदा. इससे रहमान को पिता के छोड़े हुए कीबोर्ड और सिंथेसाइज़र पर अच्छे से प्रैक्टिस करने का मौका मिला. 15 साल की उम्र में वे संगीत को पूरी तरह अपना करियर बनाने के लिए स्कूल छोड़ दिया.
मणिरत्नम की फिल्म ने बदली लाइफ
उनकी जिंदगी में असली बड़ा मोड़ तब आया जब साल 1992 में निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म 'रोजा' के लिए उन्होंने संगीत दिया. इस फिल्म के गानों ने भारतीय सिनेमा की धुनों को पूरी तरह बदल दिया और रहमान रातोंरात स्टार बन गए. आज रहमान देश के सबसे महंगे संगीतकार हैं. वे एक फिल्म के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये और एक गाने के लिए करीब 3 करोड़ रुपये तक लेते हैं. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा उनके खुद के रिकॉर्डिंग स्टूडियो से आता है. सबसे पहले उन्होंने चेन्नई में अपने घर के पीछे पंचाथन रिकॉर्ड इन स्टूडियो बनाया. बाद में उन्होंने चेन्नई में ही एएम स्टूडियो और लंदन तथा लॉस एंजिल्स में केएम म्यूजिक स्टूडियो की ब्रांच खोली. ये मॉडर्न स्टूडियो उन्हें दुनिया भर की फिल्मों के लिए संगीत बनाने में मदद करते हैं, बिना ज्यादा यात्रा किए.
म्यूजिक के बाद एक्टिंग में डेब्यू
इसके अलावा रहमान ने अच्छी संपत्तियों में भी निवेश किया है. उनके पास चेन्नई में एक बड़ा बंगला है और लॉस एंजिल्स में करीब 3 मिलियन डॉलर की लग्जरी प्रॉपर्टी है. इन जगहों पर वे अपना क्रिएटिव काम भी करते हैं. इंटरनेशनल रॉयल्टी और अन्य कमाई से उन्होंने महंगी कारों का कलेक्शन भी बनाया है, जैसे 3 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास और जगुआर एक्सजेएल. इस 59वें जन्मदिन पर रहमान नई चीजें कर रहे हैं. वे पहली बार एक फिल्म में एक्टिंग करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम 'मूनवॉक' है, जिसमें प्रभु देवा मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के सभी पांच गाने रहमान ने खुद गाए हैं फिल्म मई 2026 में रिलीज होगी. बर्थडे से एक दिन पहले, 5 जनवरी 2026 को चेन्नई में 'मूनवॉक' फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट में रहमान ने बहुत बड़ा जश्न मनाया. वहां 10,000 से ज्यादा फैंस आए थे. रहमान ने स्टेज पर फिल्म के सभी पांच गाने लाइव गाए और प्रभु देवा के साथ पुराने हिट गाने 'मुक्काला मुक्काबला' पर डांस भी किया. फिर पूरी कास्ट और क्रू के साथ बड़ा केक काटा गया.





