Begin typing your search...

स्टेज पर कॉमेडियन Sudesh Lehri को पड़ा था जोरदार थप्पड़, फिर परफॉरमेंस करने से की थी तौबा

सुदेश लहरी हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग का हिस्सा बने जिन्होंने वीडियो के एक सेगमेंट में शेयर किया कि आखिर क्यों उन्होंने शादियों में परफॉरमेंस देना छोड़ दिया है. उन्होंने याद करते हुए बताया कि कैसे एक शराबी ने उन्हें परफॉरमेंस के दौरान थप्पड़ मार दिया जिससे उन्हें बेहद अपमान महसूस हुआ था.

स्टेज पर कॉमेडियन Sudesh Lehri को पड़ा था जोरदार थप्पड़, फिर परफॉरमेंस करने से की थी तौबा
X
( Image Source:  Instagram : realsudeshlehri )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 31 Jan 2025 5:55 PM

पॉपुलर कॉमेडियन सुदेश लहरी (Sudesh Lehri),अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के यूट्यूब शो के हालिया गेस्ट थे. सुदेश लहरी की कहानी - एक थप्पड़, एक सपना, और एक सफर टाइटल वाला 23 मिनट का यह वीडियो मस्ती और हंसी से भरपूर था, जिसमें अर्चना अपने पति परमीत सेठी और बेटों आयुष्मान सेठी और आर्यमान सेठी के साथ शामिल हुईं. इस सेगमेंट के दौरान, सुदेश लहरी उस समय को याद करते हैं जब वह पेरिस में परफॉर्म कर रहे थे और एक नशे में धुत्त व्यक्ति ने मंच पर उन पर हिंसक हमला किया.

उन्होंने कहा कि उन्होंने उसके बाद कभी भी शादियों में परफॉरमेंस न देने की कसम खाई है. उन्होंने कहा, 'मैं पेरिस में गा रहा था और सब कुछ ठीक चल रहा था, तभी एक शराबी मंच पर आया, उसने मेरा कॉलर पकड़ लिया और मुझे ज़ोर से थप्पड़ मारा. मेरा माइक गिर गया. यह बहुत अपमानजनक था. मैं रोना चाहता था लेकिन मेरे आंसू नहीं निकल रहे थे. मेरे साथ के म्यूजिशियन टीम मेरी देखभाल करना चाहते थे और उन्होंने अपनी ड्रम स्टिक निकाल ली लेकिन मैंने उन्हें रोक दिया. मैंने हर चीज पर सवाल उठाना शुरू कर दिया कि क्या कर रहे हैं. मैं अपनी पत्नी के पास घर आया और उससे कहा कि मैं अब शादियों में परफॉरमेंस नहीं दूंगा.'

बेचना पड़ा था घर

सुदेश ने कहा, 'मैंने अपना घर बेच दिया और जिन लोगों से उधार लिया था उन्हें वापस कर दिया. मैंने सोचा कि हम किराये पर रहेंगे. मैं अपना नाम कमाना चाहता था ताकि लोग मेरा सम्मान करें. भगवान दुख को सच मैं बदल देता है. फिर मुझे मेरी पहली फिल्म मिली और मैंने दुनिया का दौरा किया.' सुदेश लेहरी ने यह भी बताया कि वह बचपन में कभी स्कूल नहीं गए. उन्होंने इसे पहली बार एक विज्ञापन शूट के दौरान देखा था और उन्हें याद आया कि उन्होंने कृष्णा अभिषेक से पूछा था कि ब्लैकबोर्ड क्या होता है.'

घर चलाने के लिए किया ये काम

सुदेश लहरी अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में यह भी बताते हैं कि कॉमेडियन बनने से पहले उन्होंने परिवार चलाने के लिए हर तरह का काम किया, सब्जियां बेचीं, फैक्ट्री में काम किया, ऑर्केस्ट्रा में गाया. इन सभी चीजों ने उनके कॉमेडी कौशल को बढ़ाया. आज वह इन सभी अनुभवों को अपनी कॉमेडी में इस्तेमाल करते हैं.

bollywood
अगला लेख