Begin typing your search...

'इसमें आलिया भट्ट की क्या गलती..' नेपोटिज्म पर ये क्या बोल गए 'Pataal Lok' फेम Jaideep Ahlawat

एक इंटरव्यू में जयदीप अहलावत ने आलिया को एक शानदार एक्ट्रेस कहा और सवाल किया कि उन्हें नेपो किड कहने कॉमेंट्स पढ़कर कैसा महसूस होता होगा?. जयदीप को 'पाताल लोक' सीज़न 2 के लिए खूब तारीफ मिल रही है, जो 17 जनवरी को रिलीज़ हुई थी.

इसमें आलिया भट्ट की क्या गलती.. नेपोटिज्म पर ये क्या बोल गए Pataal Lok फेम Jaideep Ahlawat
X
( Image Source:  Instagram : jaideepahlawat )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 31 Jan 2025 3:57 PM

'पातल लोक' (Pataal Lok) फेम जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और नेपो किड्स के संघर्ष पर अपना दृष्टिकोण शेयर किया। जबकि कई लोगों का मानना ​​है कि बॉलीवुड आउटसाइडर्स लोगों का स्वागत नहीं कर रहा है, अहलावत ने बताया कि कैसे आलिया भट्ट जैसे स्टार किड्स को भी अपनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. अहलावत ने अपने 'राजी' को-स्टार की उनकी एक्टिंग स्किल और डेडिकेशन के लिए तारीफ की, और कहा कि उन्हें सिर्फ फिल्मी परिवार में पैदा होने के कारण नहीं जज नहीं करना चाहिए.'

एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर ने आलिया को एक शानदार एक्ट्रेस कहा और सवाल किया कि उन्हें नेपो किड कहने कॉमेंट्स पढ़कर कैसा महसूस होता होगा?.' एक्टर से यह पूछे जाने पर कि क्या यह आलिया की गलती है कि वह महेश भट्ट के घर में पैदा हुईं, अहलावत ने कहा, 'उनके भी अपने स्ट्रगल होंगे. आलिया एक शानदार एक्ट्रेस हैं। सोचिए अगर उन्हें पूरे दिन 'नेपो किड, नेपो किड' जैसी टिप्पणियां पढ़नी पड़े...यह कितना अजीब लगता होगा? उसकी कोई गलती है क्या अगर वो महेश भट्ट के घर में पैदा हुई है?.'

उनकी गलती नहीं है

उन्होंने आगे कहा, 'यह उस बच्चे के समान है जिसके माता-पिता महान डॉक्टर हैं - अगर लोग उन्हें हर दिन कहते रहें, 'ओह, तुम एक डॉक्टर के बच्चे हो, तो तुम भी डॉक्टर बनोगे,' क्या वे निराश नहीं होंगे? यह है उनकी गलती नहीं है.' जयदीप जिन्होंने 'राज़ी' में आलिया के साथ काम किया है उन्होंने शेयर किया कि वह उनके डेडिकेशन से कितने प्रभावित थे और याद किया कि कैसे आलिया हमेशा सेट पर तैयार होकर आती थी.'

कितनी अच्छी तयारी की थी

उन्होंने कहा, 'आलिया सेट पर कितनी तैयारी के साथ आती हैं. आप इसे 'राज़ी' में देख सकते हैं. जब हमने साथ काम किया, तो यह साफ था कि उन्होंने अपनी भूमिका के लिए कितनी अच्छी तैयारी की थी.' वर्क फ्रंट की बात करें तो जयदीप को 'पाताल लोक' सीज़न 2 के लिए खूब तारीफ मिल रही है, जो 17 जनवरी को रिलीज़ हुई थी. इसके अलावा उन्हें 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर', 'राज़ी' और 'महाराज' जैसी फिल्मों में स्ट्रांग भूमिकाएं निभाई है.

Alia Bhattbollywoodbollywood movies
अगला लेख