Begin typing your search...

सक्सेस सिर चढ़ गई... Drishyam 3 छोड़ने पर Akshaye Khanna को कानूनी नोटिस, Jaideep Ahlawat की हुई एंट्री

सक्सेस सिर चढ़ गई... Drishyam 3 छोड़ने पर Akshaye Khanna को कानूनी नोटिस, Jaideep Ahlawat की हुई एंट्री
X
( Image Source:  X: @TheAtulMishra )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Dec 2025 3:08 PM IST

अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'धुरंधर' में रहमान डकैत के दमदार किरदार के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं. भले ही वे इस फिल्म के लीड हीरो रणवीर सिंह है लेकिन पूरी की पूरी लाइमलाइट अक्षय खन्ना के नाम हो गई. लेकिन उनकी एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया है. पूरी दुनिया उनकी एक्टिंग की वाहवाही कर रही है और सोशल मीडिया पर उनके सीन वायरल हो रहे हैं. लेकिन इसी सफलता के बीच एक बुरी खबर आई कि अक्षय खन्ना ने अजय देवगन की मचअवेटेड फिल्म 'दृश्यम' 3 से किनारा कर लिया है.

अब फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की है. उन्होंने अक्षय खन्ना की कड़ी आलोचना की और कहा कि 'सफलता उनके सिर चढ़ गई है' कुमार मंगत ने बताया कि शूटिंग शुरू होने से महज 10 दिन पहले अक्षय ने फिल्म छोड़ दी, जिससे उन्हें बड़ा नुकसान हुआ इसलिए उन्होंने अक्षय को कानूनी नोटिस भेज दिया है और आगे कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं. अक्षय ने अभी तक इस नोटिस का जवाब नहीं दिया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

विग बना फिल्म छोड़ने की वजह

कुमार मंगत ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बताया कि अक्षय के साथ समझौता हो चुका था. उनकी फीस भी कई बार बातचीत के बाद तय कर ली गई थी और एडवांस पेमेंट भी दे दिया गया था. लेकिन अचानक अक्षय ने फिल्म करने से मना कर दिया. एक बड़ा विवाद यह था कि अक्षय अपने किरदार के लिए विग (नकली बाल) पहनना चाहते थे. निर्देशक अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि यह संभव नहीं है क्योंकि 'दृश्यम' 3 सीधे 'दृश्यम' 2 से जुड़ती है और कहानी में कॉन्टिनुइटी बिगड़ जाएगी. अक्षय पहले तो मान गए, लेकिन बाद में उनके आसपास के लोगों ने सलाह दी कि विग पहनने से वे ज्यादा स्मार्ट लगेंगे. फिर उन्होंने दोबारा यह मांग की. टीम तैयार भी हो गई थी इस पर बात करने को, लेकिन तभी अक्षय ने कहा कि वे फिल्म में बिल्कुल नहीं आना चाहते.

अचानक किरदार कैसे बदल दें?

कुमार मंगत ने हैरानी जताते हुए कहा, 'दृश्यम 3' ठीक उसी जगह से शुरू होती है जहां 'दृश्यम 2' खत्म हुई थी. अचानक उनके किरदार के बाल कैसे आ सकते हैं? दुनिया में ऐसी कोई तकनीक है क्या जो मिनटों में बाल उगा दे?' उन्होंने यह भी बताया कि पहले अक्षय को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी. अपने अलीबाग फार्महाउस पर सुनने के बाद उन्होंने कहा था कि यह 500 करोड़ की फिल्म है और उन्होंने निर्देशक व राइटर को गले भी लगाया था. लेकिन धुरंधर की जबरदस्त सफलता (वर्ल्डवाइड पर 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई) के बाद उनका रवैया बदल गया.

खुद को सुपरस्टार समझने लगे है

कुमार मंगत ने अक्षय के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि एक समय था जब अक्षय के पास कोई काम नहीं था. तब उन्होंने ही 2019 में सेक्शन 375 बनाई, जिसमें अक्षय को पहचान मिली. उस समय भी कई लोगों ने चेतावनी दी थी कि अक्षय का व्यवहार गैर-पेशेवर है और सेट पर उनकी एनर्जी बहुत टॉक्सिक रहती है. फिर 'दृश्यम 2' (2022) में मौका दिया, जिसके बाद अक्षय को बड़े-बड़े ऑफर मिलने लगे. उससे पहले वे 3-4 साल घर बैठे थे. निर्माता ने आगे कहा कि 'धुरंधर' रणवीर सिंह की फिल्म है, 'छावा' विक्की कौशल की है और 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी अजय देवगन की. अक्षय अकेले कोई फिल्म करेंगे तो भारत में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाएंगे. कुछ एक्टर मल्टी-स्टारर फिल्में करते हैं और हिट होने पर खुद को सुपरस्टार समझने लगते हैं. अक्षय ने तो यहां तक कह दिया कि 'धुरंधर' उनकी वजह से चली है। लेकिन सफलता में कई फैक्टर होते हैं.

अक्षय की जगह आए जयदीप अहलावत

अच्छी खबर यह है कि अक्षय की जगह अब जयदीप अहलावत को लिया गया है. कुमार मंगत ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'दृश्यम बहुत बड़ा ब्रांड है. अक्षय का होना या न होना कोई फर्क नहीं पड़ता. भगवान की कृपा से हमें अक्षय से बेहतर एक्टर और उससे भी बेहतर इंसान मिल गया है.' जयदीप पहले भी कुमार की फिल्म आक्रोश (2010) में काम कर चुके हैं.

bollywood movies
अगला लेख