Begin typing your search...

OTT Release: जासूसी थ्रिलर फिल्म 'बर्लिन' का ट्रेलर देखकर घूम जायेगा दिमाग, ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज

'बर्लिन' एक आगामी भारतीय जासूसी थ्रिलर फिल्म है जो 13 सितंबर को जी5 पर रिलीज़ होने वाली है. यह फिल्म एक जटिल जासूसी कहानी पेश करती है।

OTT Release: जासूसी थ्रिलर फिल्म बर्लिन का ट्रेलर देखकर घूम जायेगा दिमाग, ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज
X
नवनीत कुमार
by: नवनीत कुमार

Published on: 5 Sept 2024 7:24 PM

'बर्लिन' एक आगामी भारतीय जासूसी थ्रिलर फिल्म है जो 13 सितंबर को जी5 पर रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म 1990 के दशक की नई दिल्ली के राजनीतिक माहौल में सेट है और एक जटिल जासूसी कहानी पेश करती है। फिल्म का निर्देशन अतुल सभरवाल ने किया है। इसका निर्माण जी स्टूडियोज और यिप्पी की याय मोशन पिक्चर्स द्वारा किया गया है।

'बर्लिन' के ट्रेलर की शुरूआत नवंबर 1993 के सर्द दिनों से होती है। एक मूक-बधिर लड़के को विदेशी जासूस होने के शक में पकड़ा गया है। उससे पूछताछ करने के लिए साइन लैंग्वेज में बात करने वाले एक विशेषज्ञ को बुलाया जाता है, जो अधिकारियों के सवाल-जवाब पूछने के काम में मदद करता है, लेकिन खुद ही एक साजिश का शिकार हो जाता है।

जैसे-जैसे कहानी सामने आती है, सांकेतिक भाषा एक्सपर्ट जासूसी, धोखे और भ्रष्टाचार की अंधेरी दुनिया में फंसता जाता है। ये पूछताछ रूस के राष्ट्रपति की हत्या की साजिश के मामले से जुड़ी होती है। फिल्म का ट्रेलर एक शानदार थ्रिलर होने का संकेत देता है, हालांकि रिलीज के बाद ही तय होगा कि इसमें कितना दम है।

बर्लिन' में अपारशक्ति खुराना, इश्वाक सिंह, राहुल बोस, अनुप्रिया गोयनका और कबीर बेदी समेत कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को मामी और स्टार्स एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जा चुका है।

अपारशक्ति खुराना और राहुल बोस की जासूसी थ्रिलर 'बर्लिन' अक्टूबर में लॉस एंजिल्स के भारतीय फिल्म महोत्सव में विश्व प्रीमियर होगी। और अब यह 13 सितंबर से जी5 पर स्ट्रीम होगी।

bollywood movies
अगला लेख