'Salman के सामने बोल के दिखा..' Ashneer Grover के विवादित बयान पर बोली Urfi Javed
'शार्क टैंक इंडिया' के फॉर्मर जज अश्नीर ग्रोवर सुपरस्टार सलमान खान के प्रति अपने विवादित कॉमेंट्स को लेकर सुर्ख़ियों में है. जब हाल ही में उन्होंने सलमान पर ड्रामा क्रिएट करने का आरोप लगाया। अब इस विवाद में उर्फी जावेद भी शामिल हो गई है. जिन्होंने अश्नीर लताड़ते हुए सलमान का बचाव किया है.

'शार्क टैंक इंडिया' के फॉर्मर जज अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) फिर से सुर्खियों में हैं और इस बार यह सलमान खान (Salman Khan) पर एक और कटाक्ष करने के लिए है. यह नवंबर 2024 में 'बिग बॉस' 18 वीकेंड का वार पर उनकी ड्रामटिक नोकझोंक के कुछ महीने बाद आया है, जहां खान ने ग्रोवर को उनके बारे में उनकी पिछली टिप्पणियों के लिए बुलाया था.
सलमान से माफी मांगने के बावजूद, ग्रोवर को सुपरस्टार की आलोचना करने का एक और मौका मिल गया है, उन्होंने दावा किया कि सलमान ने उनके साथ 'फालतू पंगा' लिया है. हालांकि ड्रामा यहीं ख़त्म नहीं होता! उर्फी जावेद, जो कभी चुप नहीं बैठने वालों में से एक हैं, ग्रोवर के वायरल वीडियो पर रिएक्ट करने से खुद को नहीं रोक नहीं पाई. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'बस अब ये सलमान के सामने बोल के दिखा! यह आदमी सलमान को टक्कर देता है?.'
क्या था मामला
बता दें कि ग्रोवर ने हाल ही में अपना खुद का रियलिटी शो राइज एंड फ़ॉल लॉन्च किया. जिसके प्रमोशन के लिए वह एनआईटी कुरुक्षेत्र में स्टूडेंट्स को संबोधित करने पहुंचे. अब वहां से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह अपने और सलमान खान से हुई तीखी नोकझोंक का जिक्र कर रहे हैं. मंच पर बैठे ग्रोवर ने कहा, 'फालतू का पंगा लेके अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने. मैं तो शांति से गया था जब मेरे को बुलाया. अब ड्रामा क्रिएट करो, अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं. मैं आपका नाम भी नहीं जानता. अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?.' उन्होंने आगे कहा, 'और एक बात मैं बता देता हूं. तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हो तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए. मैं भी कामिनो की तरह ही कंपनी चलाता था. सब कुछ मेरे जरिए से जाना था.'