Begin typing your search...

करोड़ों के बैंक बैलेंस से लेकर सेमी न्यूड फोटोशूट तक, Mamta Kulkarni ने दिया हर कंट्रोवर्सी का जवाब

ममता कुलकर्णी, रजत शर्मा के पॉपुलर शो आपकी अदालत में आई. इस शो में एक्ट्रेस ने पूछा गया कि उनपर आरोप है की उन्होंने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के लिए दस करोड़ दिया था?. जिस पर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने अपनी कंट्रोवर्सी सेमी न्यूड फोटोशूट के बारें में बताया.

करोड़ों के बैंक बैलेंस से लेकर सेमी न्यूड फोटोशूट तक, Mamta Kulkarni ने दिया हर कंट्रोवर्सी का जवाब
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 2 Feb 2025 3:48 PM IST

ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) हाल ही में खबरों में रही हैं क्योंकि प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के पद को संभालने के लिए चुनी गई थी. लेकिन कुछ दिनों के बाद उन्हें महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया. एक्ट्रेस से साध्वी बनी ममता हाल ही में रजत शर्मा के पॉपुलर शो 'आप की अदालत' में शामिल हुई.

जहां उन्होंने अपनी इस कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी जो 90 के दशक से हमेशा से लाइमलाइट में रही है. यह वहीं मैगज़ीन कंट्रोवर्सी है जिसके लिए ममता टॉपलेस हो गई थी और बन गई थी विवाद का हिस्सा. लेकिन अब उन्होंने यह भी बताया कि उनका फिल्मों में वापस आने का इरादा नहीं.

दिए दस करोड़

इस शो में एक्ट्रेस ने पूछा गया कि उनपर आरोप है की उन्होंने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के लिए दस करोड़ दिया था?. जिसके जवाब में पूर्व एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पास दस करोड़ तो क्या एक करोड़ भी नहीं है. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने गुरु को भेंट देने के लिए भी दो लाख रुपये किसी से उधर लेने पड़े थे. ममता ने बताया कि सरकार ने उनके सभी बैंक अकाउंट सीज कर दिए है. यहां तक की मुंबई में उनके तीन फ्लैट है जिसमें सालों से कोई नहीं रहता और वह बहुत ख़राब हो गए है.

मुझे जानकारी नहीं थी

जब ममता से स्टारडस्ट मैगज़ीन के कवर के लिए उनकी हाफ नेकेड फोटोशूट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वह उस समय नाइन्थ क्लास में थीं और उन्हें डेमी मूर की फोटो दिखाई गई थी, जिसे उन्होंने अश्लील नहीं माना। उसने पहले भी कहा था कि वह वर्जिन है, क्योंकि उस समय उसे सेक्स या न्यूडिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. कुलकर्णी ने कहा कि उन्होंने पिछले 23 सालों में कोई पोर्नोग्राफी नहीं देखा है. फिल्मों में बोल्ड बोल पर डांस करने के बारे में पूछे जाने पर ममता कुलकर्णी ने बताया कि, माधुरी दीक्षित की तरह, डांसर सॉन्ग के लिरिक्स पर ध्यान नहीं देते. उनका प्राइमरी फोकस डांस स्टेप्स करने पर है.

ये भी पढ़ें :Samantha Ruth Prabhu की लाइफ में हुई प्यार की एंट्री, इस डायरेक्टर के साथ है रिलेशनशिप में?

क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की वजह

ममता कुलकर्णी ने खुद को पूर्णकालिक संन्यासिन बताते हुए पुष्टि कि उनकी फिल्मों में वापसी की कोई योजना नहीं है. उन्होंने अपने परिवर्तन की तुलना दूध से घी में बदलने से की, जो अपने मूल स्वरूप में वापस नहीं आ सकता. फैंस द्वारा उनकी वापसी के अनुरोध के बावजूद, कुलकर्णी ने कॉन्फिडेंस से कहा कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा प्रवेश नहीं करने का फैसला किया है. हालांकि उन्होंने बताया कि बॉलीवुड एक भ्रम है. जहां हर कोई चकाचौंध के पीछे भाग रहा है ऐसे में उन्हें मेन्टल पीस चाहिए थी जिसकी वजह से उन्होंने साल 2000 में हिंदी सिनेमा जगत को अलविदा कह दिया.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख