Begin typing your search...

Samantha Ruth Prabhu की लाइफ में हुई प्यार की एंट्री, इस डायरेक्टर के साथ है रिलेशनशिप में?

1 फरवरी को सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्ल्ड पिकलबॉल लीग मैच की कई तस्वीरें शेयर कीं. एक्ट्रेस पिकलबॉल टीम चेन्नई सुपर चैंप्स की मालिक हैं. पहली तस्वीर में वह राज के साथ चल रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में राज उनकी ओर देख रहे हैं.

Samantha Ruth Prabhu की लाइफ में हुई प्यार की एंट्री, इस डायरेक्टर के साथ है रिलेशनशिप में?
X
( Image Source:  Instagram : samantharuthprabhuoffl )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 2 Feb 2025 12:29 PM

साउथ स्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के 'सिटाडेल: हनी बन्नी' के निर्देशक राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) के साथ डेटिंग की अफवाह सामने आई है. अपनी डेटिंग की अफवाहों के बीच, सामंथा ने हाल ही में एक पिकलबॉल टूर्नामेंट से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की, जिसमें राज निदिमोरु भी हैं. जबकि उन्होंने कई तस्वीरें शेयर कीं, एक खास तस्वीर में एक्ट्रेस को डायरेक्टर का हाथ पकड़े हुए दिखाया गया, जिससे उनकी डेटिंग अफवाहों को और हवा मिल गई.

1 फरवरी को सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्ल्ड पिकलबॉल लीग मैच की कई तस्वीरें शेयर कीं. एक्ट्रेस पिकलबॉल टीम चेन्नई सुपर चैंप्स की मालिक हैं. पहली तस्वीर में वह राज के साथ चल रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में राज उनकी ओर देख रहे हैं और वह अपनी टीम के लिए जोर-जोर से चीयर कर रही हैं. आखिरी तस्वीर एक ग्रुप तस्वीर है, जिसमें एक्ट्रेस पूरी टीम के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. वह राज निदिमोरु का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं, और यह उनके फैंस द्वारा अनदेखा नहीं किया गया, जो हैरान थे कि क्या एक्ट्रेस ने उनके साथ डेटिंग की कन्फर्मेशन की है.

मुझे हार पसंद नहीं

सामंथा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक लम्बा नोट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'स्पोर्ट्स वर्ल्ड में मेरा पहला वेंचर - पिकलबॉल, सभी चीजों में - बहुत ट्रांस्फॉर्मटिव रहा है! मैं जीवन भर झिझक के साथ इसमें आई, 'क्योंकि मैं हमेशा स्पोर्ट्स से दूर रही थी क्योंकि मुझे हार से नफरत है.' उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन एथलीटों के क्वालिटीज़ और स्पिरिट के बारे में कुछ बातें मुझे हमेशा दिलचस्प बनाती रही हैं. इसलिए जब @chennaisuperchamps का ऑनर बनने का मौका आया, तो मैं तुरंत इसमें शामिल हो गई, और मुझे बहुत खुशी है कि मैंने ऐसा किया.'

नागा से टूटी शादी

हालांकि फैंस सामंथा के लिए काफी खुश हैं. ज्यादातर फैंस का कहना है कि इस तरह से सामंथा को देखकर बेहद ख़ुशी हो रही है. हर कोई प्यार का हकदार है. लेकिन डेटिंग की अफवाहों पर अब तक सामंथा और राज ने अब तक कुछ अपडेट नहीं दी है. बता दें कि 6 अक्टूबर साल 2017 में सामंथा और नागा चैतन्य शादी के बंधन में बंधे थे. लेकिन शादी के चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया. जिसके बाद एक्ट्रेस को डिप्रेशन और म्योसिटिस जैसी बीमारी से उभरने में काफी समाया लगा. वहीं 2024 के अंत में नागा ने साउथ एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से शादी रचा ली है.

कौन है राज निदिमोरु

राज निदिमोरु डायनामिक फिल्ममेकिंग जैसे 'द फैमिली मैन', 'फर्जी', 'सिटाडेल: हनी बनी', 'गन्स एंड गुलाब' के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. 'द फैमिली मैन 2' और 'सिटाडेल: हनी बनी' में अपनी भूमिकाओं के बाद, सामंथा रूथ प्रभु एक बार फिर 'रक्त ब्रह्मांड' के लिए राज और डीके के साथ काम कर रही हैं.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख