Begin typing your search...

'जानता नहीं तो बुलाया क्यों..' Ashneer Grover ने Salman Khan पर फालतू पंगा लेने का लगाया आरोप

बता दें कि ग्रोवर ने हाल ही में अपना खुद का रियलिटी शो राइज एंड फ़ॉल लॉन्च किया. जिसके प्रमोशन के लिए वह एनआईटी कुरुक्षेत्र में स्टूडेंट्स को संबोधित करने पहुंचे. अब वहां से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान पर ड्रामा क्रिएट करने का आरोप लगाया है.

जानता नहीं तो बुलाया क्यों.. Ashneer Grover ने Salman Khan पर फालतू पंगा लेने का लगाया आरोप
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 1 Feb 2025 7:27 PM

पिछले साल, इंटरप्रेन्योर और भारतपे के फॉर्मर फाउंडर अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) 'बिग बॉस' 18 में बतौर गेस्ट पहुंचे थे. जहां से शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) और ग्रोवर के बीच एक विवाद पैदा हो गया. अब, अश्नीर ने शो में सुपरस्टार से हुए सवाल जवाब पर पलटवार किया है और उन पर 'ड्रामा करने' के लिए ऐसा करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि ग्रोवर ने हाल ही में अपना खुद का रियलिटी शो राइज एंड फ़ॉल लॉन्च किया. जिसके प्रमोशन के लिए वह एनआईटी कुरुक्षेत्र में स्टूडेंट्स को संबोधित करने पहुंचे. अब वहां से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह अपने और सलमान खान से हुई तीखी नोकझोंक का जिक्र कर रहे हैं.

जानता नहीं था तो बुलाया क्यों

मंच पर बैठे ग्रोवर ने कहा, 'फालतू का पंगा लेके अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने. मैं तो शांति से गया था जब मेरे को बुलाया. अब ड्रामा क्रिएट करो, अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं. मैं आपका नाम भी नहीं जानता. अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?.' उन्होंने आगे कहा, 'और एक बात मैं बता देता हूं. तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हो तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए. मैं भी कामिनो की तरह ही कंपनी चलाता था. सब कुछ मेरे जरिए से जाना था.'

क्या कहा था सलमान ने

अश्नीर 2023 में 'वगेहरा वगेहरा' पॉडकास्ट पर दिखाई दिए और सलमान के साथ तस्वीर लेने के चांस से वंचित किए जाने के बारे में बात की थी. जब अश्नीर ने माफी मांगी, तो सलमान ने 'बिग बॉस' 18 के एक एपिसोड के दौरान उन पर गुस्सा निकाला और कहा, 'मुझे इन सब के बारे में बुरा नहीं लगता. बात सिर्फ इतनी है कि जब आप किसी व्यक्ति के बारे में किसी के सामने गलत धारणा रखते हैं, तो यह सही नहीं है. बाद में यह तुम्हें ही काटेगा.' उन्होंने याद करते हुए बताया कि आखिर सलमान ने उनसे कहा क्या था. ग्रोवर ने शेयर करते हुए कहा था, 'मुझे अभी पता चला कि आप आ रहे हैं. मुझे तो आपका नाम भी नहीं पता था. जब मैंने आपका वह वीडियो देखा तो आपका चेहरा जाना-पहचाना लग रहा था.' ग्रोवर ने कहा, 'मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि आपको इस बात से सावधान रहना चाहिए कि आप खुद को कैसे प्रेजेंट करते हैं.'

न्यू शो न्यू होस्ट

30 जनवरी को, अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर ने एक रियलिटी शो राइज़ एंड फॉल रिलीज किया। जिसमें कंटेस्टेंट दो पार्ट में डिवाइड हैं, कुछ रूलर है और कुछ वर्कर. वहीं इस शो के होस्ट ग्रोवर हैं. शो की एक सिज़ल रील में अशनीर को फैंस को एक डिवाइड घर से इंट्रो कराते हुए दिखाया गया.

salman khanbollywood
अगला लेख